'माफियाओं को घुटनों पर लाकर उनसे माफी मंगवाऊंगा', सीएम योगी की बायोपिक का दमदार टीजर रिलीज

Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser: सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का दमदार टीजर रिलीज हो गया है, जो बेहद शानदार नजर आ रहा है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser: सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का दमदार टीजर रिलीज हो गया है, जो बेहद शानदार नजर आ रहा है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
cm yogi adityanath biopic powerful teaser released I will bring mafias to their knees and make them

Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser

Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser: सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच अब हाल ही में फिल्म का दमदार टीजर रिलीज कर दिया है. सामने आए टीजर में योगी आदित्यनाथ की के संन्यास लेने, योगी बनने और फिर राजनीति में आने की झलक है. वहीं इस टीजर में उनके दमदार डायलॉग भी देखने को मिल रहे हैं. तो चलिए हम आपको फिल्म के टीजर के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

अजय से योगी आदित्यनाथ बनने का शानदार सफर

सामने आए फिल्म के टीजर में सबसे पहले उत्तराखंड के रहने वाले एक युवा अजय की जिंदगी को दिखाया गया है. कम उम्र में वह संन्यास लेकर योगी आदित्यनाथ बन जाते हैं. योगी के तौर पर वह उत्तरप्रदेश में बाहुबलियों का जंगलराज देखते हैं. ऐसे में वो प्रण लेते हैं कि प्रदेश को अपराध मुक्त करेंगे. इसके बाद फिल्म में योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक यात्रा शुरू होती है. 

फिल्म में हैं दमदार डायलॉग 

वहीं आपको इस फिल्म में काफी दमदार डायलॉग भी देखने को मिलने वाले हैं. इसमें एक सीन में पुलिस वाला कहता है कि 'आज बाबा नहीं आएंगे', फिर पीछे से योगी आदित्यनाथ कहते हैं, ‘बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं.’ वहीं बता दें कि फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है. टीजर में उनके अभिनय को देख फैंस भी दंग रह गए हैं. 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अनंत, कमाल के एक्टर हैं. उनके अभिनय ने फिल्म के किरदार की यात्रा को लेकर हमारे मन में उत्सुकता जगा दी है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं.'

ये स्टार्स आएंगे नजर

आपको बता दें कि इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, परेश रावल, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 'बहस होती रहती है', दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने बताई फरदीन खान और नताशा की शादी में मची उथल-पुथल की सच्चाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi CM Yogi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें CM Yogi Adityananth Ajey - The Untold Story Of A Yogi Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser
      
Advertisment