'आसान नहीं मुझे मिटाना' धांसू अंदाज में दरवाजा तोड़कर लौट रहे दया, टीवी पर इस दिन टेलीकास्ट होगा स्पाई शो 'CID 2'

CID streaming date revealed: 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी के टाॅप शोज को जल्द ही टक्कर देने आ रहा है 'CID'. जी हां, टीवी पर 'सीआईडी' की वापसी हो रही है, जानिए कब से शुरु हो रहा दर्शकों का सबसे पंसदीदा शो.

CID streaming date revealed: 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी के टाॅप शोज को जल्द ही टक्कर देने आ रहा है 'CID'. जी हां, टीवी पर 'सीआईडी' की वापसी हो रही है, जानिए कब से शुरु हो रहा दर्शकों का सबसे पंसदीदा शो.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-23-Nov-2024-06-56-PM-5015

धांसू अंदाज में दरवाजा तोड़कर लौट रहे दया

CID streaming date revealed: टीवी जगत के मशहूर शो के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें निर्देशक बी.पी. सिंह के स्पाई शो 'सीआईडी' (CID) का नाम जरूर शामिल होता है. करीब 20 साल तक इस धारावाहिक ने लोगों का मनोरंजन किया. इस शो ने कई गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में सीआईडी के फैंस की तादाद भी काफी ज्यादा है. इसी बीच अब जल्द ही 'सीआईडी' दोबारा टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. अब तक इस शो से जुड़े कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिसे देख लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. इसी बीच अब हाल ही में शो से जुड़ा एक और नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख लोगों के बीच हलचल मच गई है. 

Advertisment

नया प्रोमो हुआ रिलीज

जी हां, हाल ही में सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक नया प्रोमो जारी किया है. इसी के साथ  प्रीमियर डेट भी अनाउंस कर दी है. सामने आए इस नए प्रोमो वीडियो में दया का खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है. प्रोमो की शुरुआत में दया की एंट्री दिखाई गई है. दया अपने स्टाइल में दरवाजा तोड़ते हुए एंट्री मारते दिखते हैं. 

दरवाजा तोड़कर आ रहे दया

वहीं इस प्रोमो में  दया का एक दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है, – दुश्मन को लगा आसान है मुझे मिटाना, जो भूल चुके हैं उन्हें याद है दिलाना, लौट कर ना आ सकूं, इतनी दूर गया नहीं, जो आसानी से मर जाए वह दया नहीं.'इस प्रोमो को जारी करते हुए सोनी टीवी ने लिखा है- 'अपराधी चाहे कितना भी दरवाजा बंद कर लें, दया से नहीं बचेंगे, देखिए सीआईडी 21 दिसंबर से शनिवार और रविवार रात 10 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर.' अब इस प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. बता दें कि ये क्राइम ड्रामा शो CID दर्शकों का पसंदीदा शो हुआ करता था, ये एक ऐसा शो था, जिसकी तगड़ी ऑडियंस थी. बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस शो के दीवाने थे.

ये भी पढे़ं- Maharashta Assembly Election : सलमान-शाहरुख ने जिस सीट पर डाला वोट, वहां BCCI के इस अधिकारी ने लगाई जीत की हैट्रिक


 

Entertainment News in Hindi latest-news Dayanand Shetty ACP Pradhyuman Shivaji Satam Aditya Srivastava cid season 2 release date CID CID ACP Pradyuman
      
Advertisment