/newsnation/media/media_files/2024/11/23/5Wv9GdNbKhHph8c6Sw3s.jpg)
Maharashta Assembly Election
salman khan and shahrukh khan assembly seat: महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज सामने आ चुका है. नतीजे सामने आने के बाद ये तय हो गया कि महराष्ट्र में किसकी सरकार होगी. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 288 सीटों पर हुए चुनाव की आज काउंटिंग हुई है. इन्हीं में से एक सीट है बांद्रा पश्चिम (Vandre West). महाराष्ट्र की ये सीट वही है जहां बाॅलीवुड के भाईजान सलमान खान और शाहरुख खान वोट डालने पहुंचे थे. दोनों सुपरस्टार्स का पोलिंग बूथ सेम है.
ये सेलेब्स भी बांद्रा वेस्ट पोलिंग बूथ पर डालते हैं वोट
वहीं सलमान खान और शाहरुख खान के अलावा भी कई सितारे बांद्रा वेस्ट के अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए जाते हैं. जिसमें सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, सुभाष घई, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, प्रेम चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, किरण राव का नाम शामिल है. जिसकी झलकियां भी सामने आई थी. इस दौरान सभी स्टार्स का एक बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज भी देखने को मिला.
भाजपा या कांग्रेस, कौन है आगे?
बता दें कि बांद्रा वेस्ट सीट पर आशीष शेलार (भाजपा) और आसिफ जकारिया (कांग्रेस) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.हालांकि आशीष शेलार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आसिफ अहमद जकारिया को 19931 मतों से हरा दिया. आशीष को 82780 मत मिले. वहीं आसिफ अहमद को 62849 वोट प्राप्त हुए. आशीष शेलार लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक बने हैं.बता दें कि आशीष भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के मौजूदा कोषाध्यक्ष हैं. अक्टूबर 2022 में वह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. आशीष शेलार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आशीष जून 2015 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद फिर आशीष 12 जनवरी 2017 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए थे.फिलहाल इस वक्त उनके बांद्रा वेस्ट सीट पर तीसरी बार जीत हासिल करने का जश्न मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव में हारे स्वरा भास्कर के पति फहाद, अणुशक्ति नगर से सना मलिक की हुई जीत