Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

Maharashta Assembly Election : सलमान-शाहरुख ने जिस सीट पर डाला वोट, वहां BCCI के इस अधिकारी ने लगाई जीत की हैट्रिक

salman khan and shahrukh khan assembly seat: Maharashta Assembly Election के नतीजे जल्द ही आप सबके सामने होंगे. 288 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. वहीं बांद्रा वेस्ट की सीटों पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है, जिस सीट पर सलमान खान और शाहरुख खान वोट डालते हैं.

salman khan and shahrukh khan assembly seat: Maharashta Assembly Election के नतीजे जल्द ही आप सबके सामने होंगे. 288 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. वहीं बांद्रा वेस्ट की सीटों पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है, जिस सीट पर सलमान खान और शाहरुख खान वोट डालते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-23-Nov-2024-06-30-PM-1698

Maharashta Assembly Election

salman khan and shahrukh khan assembly seat: महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज सामने आ चुका है. नतीजे सामने आने के बाद ये तय हो गया कि महराष्ट्र में किसकी सरकार होगी. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 288 सीटों पर हुए चुनाव की आज काउंटिंग हुई  है. इन्हीं में से एक सीट है बांद्रा पश्चिम (Vandre West). महाराष्ट्र की ये सीट वही है जहां बाॅलीवुड के भाईजान सलमान खान और शाहरुख खान वोट डालने पहुंचे थे. दोनों सुपरस्टार्स का पोलिंग बूथ सेम है.  

Advertisment

ये सेलेब्स भी बांद्रा वेस्ट पोलिंग बूथ पर डालते हैं वोट

वहीं सलमान खान और शाहरुख खान के अलावा भी कई सितारे बांद्रा वेस्ट के अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए जाते हैं. जिसमें सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, सुभाष घई, फरहान अख्तर, जोया अख्तर,  प्रेम चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, किरण राव का नाम शामिल है. जिसकी झलकियां भी सामने आई थी. इस दौरान सभी स्टार्स का एक बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज भी देखने को मिला.  

New Project - 2024-11-23T141859.131 .jpg

भाजपा या कांग्रेस, कौन है आगे?

बता दें कि बांद्रा वेस्ट सीट पर आशीष शेलार (भाजपा) और आसिफ जकारिया (कांग्रेस) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.हालांकि आशीष शेलार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आसिफ अहमद जकारिया को 19931 मतों से हरा दिया. आशीष को 82780 मत मिले. वहीं आसिफ अहमद को 62849 वोट प्राप्त हुए. आशीष शेलार लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक बने हैं.बता दें कि आशीष भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के मौजूदा कोषाध्यक्ष हैं. अक्टूबर 2022 में वह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. आशीष शेलार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आशीष जून 2015 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद फिर आशीष 12 जनवरी 2017 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए थे.फिलहाल इस वक्त उनके बांद्रा वेस्ट सीट पर तीसरी बार जीत हासिल करने का जश्न मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव में हारे स्वरा भास्कर के पति फहाद, अणुशक्ति नगर से सना मलिक की हुई जीत

bcci Assembly Election 2024 Vandre West assembly seat result 2024 Vandre West seat result maharashtra Election Result 2024 salman khan assembly seat salman khan vote salman khan and shahrukh khan assembly seat salman khan Maharashtra election Ashish Shelar BCCI
      
Advertisment