/newsnation/media/media_files/2024/12/23/5yuZT3OywFEFmZalhHZg.jpg)
CID 2 Twitter Review
CID 2 Twitter Review: पॉपुलर क्राइम ड्रामा टीवी शो सीआईडी के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. शो के पहले दो एपिसोड सोनी टीवी और सोनी लिव पर जारी किए जा चुके हैं. जिसमें शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युम्न), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (दया) को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शो ड देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, लोग क्या कह रहे हैं.
CID 2 देखकर इमोशनल हुए लोग
'सीआईडी 2' के पहले और दूसरे एपिसोड देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिव्यू दे रहे हैं. कोई कहानी, कोई सस्पेंस तो कोई वीएफएक्स की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'CID2 का पहला एपिसोड अभी-अभी खत्म किया, और हे भगवान! ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपना बचपन फिर से जी रहा हूं. पुरानी यादें ताजा हो रही हैं.' दूसरे ने लिखा- 'अब आईटीवी देखने लायक हुआ मेरा', जबकि एक अन्य ने लिखा- ' अभिजीत, दया और हमारे प्रिय एसीपी सर की तिकड़ी को देखकर खुशी हुई.'
Ab itv dekhne layak hua mera #cid wapas aa gayyaaaaaaaaaaaaa
— ãñ§hîķã ëďîťž (@shajaworld) December 22, 2024
Sony channel ka best show 😍😍😭#CID#CIDseason2#CIDReturns
Just finished watching the first episode of #CID2 , and OMG!😭🤌🏻It feels like I'm reliving my childhood..my favorite show and favorite characters (though a few are missing 💔). The cinematography and the overall episode was amazing. Feeling so nostalgic right now🥺#CIDSeason2pic.twitter.com/wFRiEpEg1G
— Tara✨ (@januxpie) December 21, 2024
CID Is back. Happy to see the trio abhijeet , Daya and our beloved ACP Sir😊😊 #CIDReturns#CIDseason2pic.twitter.com/vZPaNTIBCF
— CHINTHAPANTI GOWTHAM REDDY (@GowthamreddyC) December 21, 2024
इस चीज की लगी कमी
एक तरफ जहां कुछ लोगों को शो पसंद आया तो वहीं कुछ लोगों को शो में कई चीजों की कमी लगी. लोगों का कहना है कि जिस तरह का सस्पेंस और थ्रिलर ये शो पहले देता था, उसकी कमी लगी है. कोई कह रहा है कि शो के मेकर्स ने पहला एपिसोड जल्दबाजी में शूट किया है. लोगों को केस सॉल्विंग स्किल्स की भी कमी नजर आई. एक यूजर ने लिखा- 'एक और बकवास', लोग ये भी सवाल पूछ रहे है कि क्या अभिजीत कि कोई बेटी भी थी.' अब देखते है शो के आने वाले एपिसोड लोगों को पसंद आते है या नहीं. बता दें, शो शनिवार-रविवार रात 10 बजे टीवी में प्रसारित किया जाएगा.
why are folks from ministry SO ANNOYING ugh.
— ash | inactively peaceful (@torturedshayar) December 23, 2024
another bakwas against his team and pradhyuman would kill him with his glare #cid2pic.twitter.com/zhFSglLykv
ये भी पढ़ें- पहले न्यूड फोटोशूट और अब रणवीर सिंह ने की ऐसी हरकत, लोगों ने बताया डेंजरस