CID 2 Twitter Review: 'सीआईडी 2' का पहला एपिसोड देख इमोशनल हुए फैंस, इस चीज की लगी कमी

CID 2 Twitter Review: सीआईडी के दूसरे सीजन का पहले एपिसोड जारी कर दिया गया. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन क्या कह रहा है.

CID 2 Twitter Review: सीआईडी के दूसरे सीजन का पहले एपिसोड जारी कर दिया गया. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन क्या कह रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
CID 2

CID 2 Twitter Review

CID 2 Twitter Review: पॉपुलर क्राइम ड्रामा टीवी शो सीआईडी के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. शो के पहले दो एपिसोड सोनी टीवी और सोनी लिव पर जारी किए जा चुके हैं. जिसमें  शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युम्न), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (दया) को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शो ड देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, लोग क्या कह रहे हैं. 

CID 2 देखकर इमोशनल हुए लोग

Advertisment

'सीआईडी ​​2' के पहले और दूसरे एपिसोड देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिव्यू दे रहे हैं. कोई कहानी, कोई सस्पेंस तो कोई  वीएफएक्स की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'CID2 का पहला एपिसोड अभी-अभी खत्म किया, और हे भगवान! ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपना बचपन फिर से जी रहा हूं. पुरानी यादें ताजा हो रही हैं.'  दूसरे ने लिखा- 'अब आईटीवी देखने लायक हुआ मेरा', जबकि एक अन्य ने लिखा- ' अभिजीत, दया और हमारे प्रिय एसीपी सर की तिकड़ी को देखकर खुशी हुई.'

इस चीज की लगी कमी

एक तरफ जहां कुछ लोगों को शो पसंद आया तो वहीं कुछ लोगों को शो में कई चीजों की कमी लगी. लोगों का कहना है कि जिस तरह का सस्पेंस और थ्रिलर ये शो पहले देता था, उसकी कमी लगी है. कोई कह रहा है कि शो के मेकर्स ने पहला एपिसोड जल्दबाजी में शूट किया है. लोगों को  केस सॉल्विंग स्किल्स की भी कमी नजर आई. एक यूजर ने लिखा- 'एक और बकवास', लोग ये भी सवाल पूछ रहे है कि क्या अभिजीत कि कोई बेटी भी थी.' अब देखते है शो के आने वाले एपिसोड लोगों को पसंद आते है या नहीं. बता दें, शो शनिवार-रविवार रात 10 बजे टीवी में प्रसारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पहले न्यूड फोटोशूट और अब रणवीर सिंह ने की ऐसी हरकत, लोगों ने बताया डेंजरस

Entertainment News Entertainment News in Hindi TV News हिंदी में मनोरंजन की खबरें tv news hindi Dayanand Shetty Shivaji Satam Aditya Srivastava मनोरंजन खबरेंं CID 2 मनोरंजन न्यूज़ CID 2 Twitter Review CID 2 Review
Advertisment