Birthday Special: कॉमेडी के दो चमकते सितारे, एक ही दिन हुआ जन्म, कॉमन है इन स्टार्स का सफर?

Bollywood Stars Birthday Special: हम आपको बताने वाले हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन दो सितारों के बारे में, जिनका जन्म एक ही दिन हुआ है और उन्होंने अपनी कॉमिक स्टाइल सभी को हंसाया.

Bollywood Stars Birthday Special: हम आपको बताने वाले हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन दो सितारों के बारे में, जिनका जन्म एक ही दिन हुआ है और उन्होंने अपनी कॉमिक स्टाइल सभी को हंसाया.

author-image
Uma Sharma
New Update
chunky pandey archana puran singh birthday special both born on same day know them story

Bollywood Stars Birthday Special

Bollywood Stars Birthday Special: बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि अपने हंसमुख और चुलबुले अंदाज से भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसे ही दो नाम हैं- अर्चना पूरन सिंह और चंकी पांडे, जो आज भी अपनी कॉमिक टाइमिंग और पोस्टिव एनर्जी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. 

Advertisment

वहीं दिलचस्प बात तो ये है कि ये दोनों कलाकार न सिर्फ एक ही दिन, 26 सितंबर 1962, को पैदा हुए, बल्कि अपने-अपने करियर में एक कॉमन मोड़ से भी गुज़रे. और वो था ‘कॉमेडी’ का रास्ता, जिसने दोनों को एक नई पहचान दिलाई. तो चलिए आज इन स्टार्स के बर्थडे पर हम आपको इनके बारे में कुछ बाते बताते हैं. 

छोटे किरदार, बड़ी पहचान

देहरादून में जन्मी अर्चना पूरन सिंह के पिता एक वकील थे और चाहते थे कि उनकी बेटी भी लॉ करे. लेकिन अर्चना का मन हमेशा कला और अभिनय की ओर खिंचता रहा. पढ़ाई उन्होंने मसूरी और दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से की, लेकिन मंज़िल थी मुंबई की मायानगरी. शुरुआत में उन्होंने ऐड्स में काम किया, और फिर 1987 में फिल्म ‘जलवा’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ मुख्य भूमिका निभाकर सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा. इसके बाद ‘अग्निपथ’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कृष’ जैसी फिल्मों में भले ही उनके किरदार छोटे रहे, लेकिन हर रोल में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी.

उतार-चढ़ाव के बीच चमकती कॉमिक पहचान

वहीं मुंबई में जन्मे चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान ‘चंकी’ नाम से बनाई. 1987 में आई फिल्म ‘आग ही आग’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और फिर ‘तेजाब’, ‘आंखें’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘पाप की दुनिया’ जैसी फिल्मों में काम कर लोकप्रियता हासिल की.

हालांकि, 90 के दशक के मिडल में जब इंडस्ट्री में शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे रोमांटिक हीरो और अक्षय, सुनील, अजय जैसे एक्शन स्टार्स का दौर आया, तो चंकी को लीड रोल मिलने कम हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कॉमेडी के जरिए एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

करियर का टर्निंग पॉइंट

कॉमेडी ने दोनों सितारों के करियर को एक नई दिशा दी. चंकी पांडे ने ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी में अपने आइकॉनिक कैरेक्टर ‘आखिरी पास्ता’ से जबरदस्त वापसी की. उनकी अदायगी बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी जुबां पर चढ़ गई. उन्होंने साबित कर दिया कि कॉमिक टाइमिंग में उनका कोई सानी नहीं.

वहीं, अर्चना पूरन सिंह ने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और अपनी एक अलग पहचान बनाई. ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘जुनून’, और ‘वाह क्या सीन है’ जैसे शोज के बाद उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ में बतौर जज जो पहचान बनाई, वो आज भी बरकरार है. बाद में ‘द कपिल शर्मा शो’ में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली और कुछ ही समय में खुद को ‘लाफ्टर क्वीन’ के रूप में स्थापित कर लिया.

कॉमेडी के ब्रांड एम्बेसडर

चाहे फिल्म हो या टेलीविजन, अर्चना पूरन सिंह और चंकी पांडे दोनों ही आज हंसी के ब्रांड एम्बेसडर माने जाते हैं. उनकी उपस्थिति से माहौल खुद-ब-खुद खुशनुमा हो जाता है. 

ये भी पढ़ें: 'एक दिन बच्चे जरूर होंगे', Salman Khan बनना चाहते हैं पापा, भाईजान ने खुलेआम कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi chunky panday news Chunky panday birthday Chunky Panday Archana Puran Singh Birthday Archana Puran Singh
Advertisment