/newsnation/media/media_files/2025/12/22/christmas-week-ott-release-this-week-stranger-things-season-5-revolver-rita-ek-deewane-ki-deewaniyat-2025-12-22-15-34-28.jpg)
Christmas Week OTT Release
Christmas Week OTT Release This Week: क्रिसमस वीक आते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रौनक बढ़ गई है. इस बार 22 से 28 दिसंबर के बीच दर्शकों के लिए रोमांस थ्रिल, एक्शन और इमोशंस से भरी ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, वो विंटर वेकेशन को पूरी तरह एंटरटेनिंग बना देंगी.
स्ट्रेंजर थिंग्स
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Stranger Things Season 5) में इलेवन और उसकी टीम आखिरी जंग के लिए तैयार है. वेकना अब और भी खतरनाक रूप में सामने आता है. वहीं, क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगे. जिसे आप आराम से घर बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं.
रिवॉल्वर रीटा
'रिवॉल्वर रीटा' (Revolver Rita) में कीर्ति सुरेश एक ऐसे रोल में दिखती हैं, जो अब तक उनके करियर से बिल्कुल अलग है. थिएटर में चर्चा बटोरने के बाद ये तमिल फिल्म अब 26 दिसंबर से ओटीटी पर दर्शकों को बांधे रखने के लिए तैयार है.
एक दीवाने की दीवानियत
'एक दीवाने की दीवानियत' (Ek Deewane Ki Deewaniyat) एक इंटेंस रोमांटिक थ्रिलर है, जहां प्यार धीरे-धीरे जुनून बन जाता है. हर्षवर्धन राणे का किरदार सत्ता और इश्क के बीच फंसा नजर आता है, जो कहानी को खतरनाक मोड़ देता है.
नोबडी 2
'नोबडी 2' (Nobody 2) में बॉब ओडेनकिर्क फिर साबित करते हैं कि अतीत से भागना आसान नहीं. एक फैमिली ट्रिप कैसे हिंसक टकराव में बदलती है, यही इस एक्शन थ्रिलर की जान है.
गुडबाय जून
'गुडबाय जून' (Goodbye June) एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जहां क्रिसमस की खुशियों के बीच जिंदगी की कड़वी सच्चाई सामने आती है. हेलेन मिर्रेन की परफॉर्मेंस फिल्म को बेहद असरदार बनाती है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: दीपिका की बेटी से लेकर शाहरुख खान के मेट गाला लुक तक, इस साल इंटरनेट पर छाई ये तस्वीरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us