Crime Thrillers Movies On Netflix: अब तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह का कंटेंट अवेलेबल है, लेकिन अगर आपक क्राइम थ्रिलर्स पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. जी हां, हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद उन फिल्मों की लिस्ट जिसे देख कर आपकी रूह कांपने लगेगी. तो बिना देरी किए जल्दी आप इन्हें अपने वॉच लिस्ट में शामिल कर लीजिए.
'करी एंड सायनाइड'
एक सच्ची घटना पर आधारित ये डॉक्यूमेंट्री केरल की एक महिला जॉली जोसेफ की कहानी को दर्शाती है, जो अपने ही परिवार के छह सदस्यों को मौत के घाट उतार देती है. ये डॉक्यूमेंट्री इतनी डार्क और शॉकिंग है कि आपकी आत्मा तक कांप जाएगी.
'चोर निकल के भागा'
यामी गौतम और सनी कौशल की इस थ्रिलर फिल्म में सस्पेंस और एक्शन भरपूर है. हाईजैक, चोरी और बदले की इस कहानी में इतने ट्विस्ट्स हैं कि लास्ट तक आप सीट से चिपके रहेंगे.
भक्षक
भूमि पेडनेकर द्वारा निभाया गया एक साहसी पत्रकार का किरदार, जो बिहार में लड़कियों के यौन शोषण की तहकीकात करती है. ये फिल्म न सिर्फ दिल दहला देने वाली है बल्कि सोचने पर मजबूर भी करती है.
एनिमल
रणबीर कपूर की ये फिल्म एक इमोशनल और वायलेंट रिवेंज ड्रामा है. अपने पिता पर हमले का बदला लेने के लिए वो हर हद पार कर देता है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशनल टकराव देखने को मिलता है.
हसीन दिलरुबा / फिर आई हसीन दिलरुबा
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में प्यार, धोखा और मर्डर का संगम है. इसका सिक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी उतना ही थ्रिलिंग और सस्पेंस से भरा हुआ है.
उलझ
जान्हवी कपूर की ये फिल्म एक पोलिटिकल थ्रिलर है, जिसमें साजिश, जासूसी और देशभक्ति के बीच उलझी एक अफसर की कहानी है. फिल्म का प्लॉट और स्क्रीनप्ले दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है.
कुरूप
दुलकर सलमान द्वारा निभाई गई सच्ची कहानी पर आधारित ये फिल्म एक ऐसे शातिर अपराधी की कहानी है, जो बीमा राशि हड़पने के लिए अपनी मौत का नाटक करता है और फरार हो जाता है. फिल्म में सस्पेंस और क्राइम का जबरदस्त मिश्रण है.
धमाका
ये साउथ इंडियन क्राइम थ्रिलर फिल्म एक्शन, ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर है. अगर आपको हाई वोल्टेज थ्रिलर पसंद है, तो ये फिल्म भी जरूर देखें.
ये भी पढ़ें: टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं स्मृति ईरानी, 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली को छोड़ा पीछे