Chhaava Box Office Collection: कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'छावा' एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. जी हां, विक्की कौशल की फिल्म लगातार फैंस के दिलों पर राज कर रही है. वहीं छावा बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में अब छावा एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हो चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं इस फिल्म का नाम और कितना है छावा का टोटल कलेक्शन?
ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार छावा
लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा ने 33 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत की थी, वहीं इसके बाद फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हैं. विक्की कौशल की फिल्म छावा एक के बाद कई बड़ी हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे कर रही है. जी हां, फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से लेकर शाहरुख खान और सलमान की फिल्म जवान, सुलतान को भी पछाड़ दिया है. वहीं अब छावा 2023 में रिलीज हुई ओरिजिनल ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी तैयार हो चुकी है.
छावा ने किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों में 484 करोड़ और वर्ल्डवाइड 661 करोड़ की कमाई की है. वहीं छावा अब जिस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है, ये कोई और नहीं बल्कि सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 525 करोड़ का किया था. आपको बता दें कि दुनियाभर में गदर 2 ने टोटल 691 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बस अब 41 करोड़ कमाने की जरुरत है. साथ ही गदर 2 का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने से भी छावा ज्यादा दूर नहीं है.
ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता के रिसेप्शन लुक पर टिकी सबकी नजरें, शाही हार पहन खूब जंची नई-नवेली दुल्हनिया