छठ पूजा में जब चप्पल पहने दिखें टीवी के राम, लोगों ने दे दिया आस्था का ज्ञान

टीवी सिरियल रामायण में राम और सीता का रोल निभा चुके टीवी के फेमस कपल गुरमीत चौधकी और देबीना बनर्जी पिछले कुछ टाइम से सु्र्खियों में बने हुए हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुरमीत चौधरी- देबीना बनर्जी

गुरमीत चौधरी- देबीना बनर्जी

गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी पूरी तैयारी के साथ छठ पूजा का त्योहार मनाते नजर आए. राम और सीता ने अपनी फोटो फैंस के साथ शेयर की थी. जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और आस्था का ज्ञान भी दिया. ट्रेडिशनल आउटफिट्स में दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. गुरमीत ने पेस्टल ब्लू कलर का कुर्ता और पायजामा पहना हुआ है, तो वहीं देबिना येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं.

Advertisment

यूजर्स ने दिया जमकर ज्ञान

 गुरमीत चौधरी चप्पल पहनकर पोज देते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. यूजर्स ने एक्टर को आस्था का खूब ज्ञान भी दिया. यूजर्स ने कहा- गुरमीत चौधरी को पूजा में चप्पल न पहनने की जरूरत नहीं थी. एक यूजर ने कमेंट किया, 'भाई चप्पल निकालकर सूर्य देवता को प्रणाम करते हैं.' दूसरा यूजर कहता है, 'चप्पल पहनकर कौन पूजा करता है भाई.'

कपल ने शेयर की फोटो 

कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कई लोग उन्हें छठ पूजा की शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो कई उन्हें याद दिला रहे हैं कि पूजा कभी चप्पल पहनकर नहीं की जाती. बहरहाल, लोगों को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.गुरमीत और देबीना विशेष मौकों पर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे हैं. इससे पहले, कपल ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट कर लोगों का दिल जीत लिया था. 

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने अमेरिका में बना दी डोनाल्ड ट्रंप की सरकार, आलिया भट्ट से है ये कनेक्शन

दोनों इस फिल्म में दिखे थे साथ 

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ट्रोल्स के अलावा कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें दोनों का लुक और धार्मिक अंदाज काफी पसंद आ रहा है. कपल ने एक साथ उनकी लास्ट शॉर्ट फिल्म शुभो बिजोया में एक साथ काम किया था और स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म में वे पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार फिर से शादी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  Kangana Ranaut On Donalnd Trump: कंगना रनौत ने ऐसे मनाया ट्रंप की जीत का जश्न, शेयर किया मजेदार मीम

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्हा अपने पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

 

 

actor gurmeet choudhary DEBINA BONERJEE gurmeet choudhary Gurmeet Choudhary Series Debina Banerjee look Gurmeet Choudhary Upcoming Series Chaiti Chhath Puja 2024 Chhath Puja
      
Advertisment