Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava का जलवा बरकरार, 25वें दिन रचा इतिहास

Chhaava Worldwide Box Office Collection: 25वें दिन भी 'छावा' ने वर्ल्डवाइड इतिहास रच दिया है और एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. आइए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
rtut56

image source social media

Chhaava Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. ये फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है. जी हां, छावा का क्रेज सिर्फ देश ही बल्कि विदेश में भी इस फिल्म का डंका बजा हुआ है. फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच छावा ने 25वें दिन भी वर्ल्डवाइड इतिहास रच दिया है. आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं...

Advertisment

'छावा' ने 25वें दिन कितनी की कमाई? 

जैसा कि हम सभी जानते हैं छावा सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्मेंस कर रही है. जहां, फिल्म को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है, वहीं फैंस लगातार इस फिल्म को अपना प्यार दे रहे हैं. ये फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मकर रही है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि अभी ये फिल्म यहां पर नहीं रुकने वाली है.

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म ने फैंस पर जादू किया हुआ है. इसके अलावा 'छावा' की एंटरटेनिंग कहानी, ग्रैंड विजुअल और यकीनन विक्की कौशल की शानदार एक्टिंग ने इसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बना दिया है. साथ ही एक दिलचस्प बात तो ये है कि फिल्म देश ही नहीं दुनियाभर में हंगामा मचा रही है और शानदार कमाई कर रही है. इसने 25वें दिन, आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.

छावा की मच रही धूम

आपको बता दें कि सैकनिलक के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 85 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि भारत में इसका कुल ग्रॉस कलेक्शन 620.3 करोड़ रुपये है. 25वें दिन के एंड तक, छावा ने दुनिया भर में 705.3 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss की विनर के साथ कमरे से लेकर खाने तक में होता था भेदभाव, हसीना को हुआ एहसास तो उठाया था ये कदम

Chhaava Box Office Collection Bollywood News in Hindi Chhaava Entertainment News in Hindi Vicky Kaushal chhaava vicky kaushal latest news in Hindi box office collection latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें film Chhaava
      
Advertisment