OTT Release: कॉमेडी से लेकर हॉरर तक, इस विकेंड रिलीज हो रही ये 8 फिल्में और सीरीज

OTT Releases: हम आपके लिए इस विकेंड रिलीज होने वाली कुछ वेब सीरीज और फिल्मों कि लिस्ट लेकर आए है. जिसमें नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ भी शामिल है.

OTT Releases: हम आपके लिए इस विकेंड रिलीज होने वाली कुछ वेब सीरीज और फिल्मों कि लिस्ट लेकर आए है. जिसमें नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ भी शामिल है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ott (3)r

OTT Releases: हर हफ्ते ओटीटी पर ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होती है. अगर आप भी घर बैठे-बैठे एंटरटेन होता चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इस वीकेंड रिलीज होने वाली कुछ वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है. जिसमें नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’  भी  शामिल है. इसके अलावा आपको कॉमेडी और एक्शन फिल्में-वेब सीरीज भी देखने को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है और कब और कहां देख सकते हैं.

Advertisment

‘छावा’  (Chhaava)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, अब फिल्म 11 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.

छोरी 2 (Chhorii 2)

साल 2021 में रिलीज हुई नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी’ लोगों को काफी पसंद किया था. वहीं अब इसका दूसरा पार्ट  11 अप्रैल को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा. इसमें एक्ट्रेस सोहा अली खान भी नजर आएंगी.

‘डॉक्टर हू’ (Doctor Who)

वेब सीरीज ‘डॉक्टर हू’ का दूसरा सीजन भी इस हफ्ते 12 अप्रैल से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. ये सीरीज  टाइम ट्रैवल से जुड़ी है, जिसमें नकुटी गतवा लीड रोल में हैं.

प्रवीनकूडु शप्पू (Pravinkoodu Shappu)

इस हफ्ते कॉमेडी मलयालम फिल्म प्रवीनकूडु शप्पू भी ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को आप  11 अप्रैल से सोनी लिव पर देख सकते हैं.

‘नॉर्थ ऑफ नॉर्थ’ (North of North)

कैनेडियन कॉमेडी सीरीज ‘नॉर्थ ऑफ नॉर्थ’ भी इस हफ्ते रिलीज की जाएगी. इस सीरीज को आप 10 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें लीड रोल में अन्ना लम्बे और केइरा बेले कूपर नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- सलमान-शाहरुख के घर रेड पड़ी तो क्या करेंगे अजय देवगन? सवाल सुनकर एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Chhaava Chhorii 2 Pravinkoodu Shappu
      
Advertisment