Chhaava Box Office Collection Day 16: कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'छावा' एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. जी हां, विक्की कौशल की फिल्म लगातार फैंस के दिलों पर राज कर रही है. वहीं छावा बॉक्स ऑफिस ((Box Office Collection)) पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तो आइए आपको बताते हैं फिल्म के 16वें दिन के कलेक्शन के बारे में.
विक्की कौशल की फिल्म कर रही शानदार कमाई
विक्की कौशल की फिल्म छावा को रिलीज हुए 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है. आपको बता दें कि 'पुष्पा 2 द रूल' और 'एनिमल' के बाद छावा तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. इसके साथ ही विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पदमावत के 560 करोड़ के कलेक्शन को पछाड़ नंबर वन का खिताब हासिल कर लिया है.
फिल्म को मिल रहा फैंस का भरपूर प्यार
सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने 575 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. वहीं भारत में ये आंकड़ा 433.5 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही इस दिलम का ग्रॉस कलेक्शन 493.5 करोड़ है. अब इन आंकड़ों के जरिए आप इस बात को तो समझ ही सकते हैं कि छावा को फैंस का कितना प्यार मिल रहा है.
जानें फिल्म का डेली Box Office Collection
दिन 1 -31 करोड़
दिन 2 -37 करोड़
दिन 3 -48.5 करोड़
दिन 4 -24 करोड़
दिन 5 -25.25 करोड़
दिन 6 -32 करोड़
दिन 7 -21.5 करोड़
पहला हफ्ता 1 -219.25 करोड़
दिन 8 -23.5 करोड़
दिन 9 -44 करोड़
दिन 10 -40 करोड़
दिन 11-18.00 करोड़
दिन 12 -18.5 करोड़
दिन 13 -21.75 करोड़
दिन 14 -12.00 करोड़
दिन 15 -13.00 करोड़
दिन 16 -21.00 करोड़
कुल 433.5 करोड़
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो एक्टर, जिसने अपने करियर में दी हैं सिर्फ 6 सुपरहिट फिल्में, फिर है करोड़ों का मालिक