Vineet Kumar Singh Blessed With Baby Boy: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'छावा' और 'जाट' जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) के घर किलकारी गूंज चुकी है. जी हां, उन्होंने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज़ शेयर करते हुए बताया है कि वो पापा बन गए हैं. बता दें, उनकी पत्नी रुचिरा सिंह ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. वहीं एक्टर विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बेबी के इस दुनिया में आने की अनाउंसमेंट की है.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘लड़का हुआ है. हमारा लिटिल स्टार आ गया है.' वहीं आपको बता दें, विनीत कुमार सिंह ने ये भी रिवील किया है कि उनके बेटे का जन्म 24 जुलाई 2025 को हुआ था. यानी अब जन्म के 3 दिन बाद एक्टर ने फैंस के साथ अपना सीक्रेट शेयर किया है.
विनीत ने दी खुशखबरी
विनीत कुमार सिंह के घर खुशियों ने दस्तक दी है. वो पिता बन गए हैं और उन्होंने ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. बता दें, उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने खास अंदाज में इस खुशी का इजहार किया.
‘सबसे छोटा सिंह आ गया है’
विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'भगवान की कृपा बह रही है! दुनिया भर में घूमकर, सबसे छोटा सिंह आ गया है और वो अभी से हमारी दिल और दूध की बोतलें चुरा रहा है. इस कीमती खुशी के लिए भगवान का शुक्रिया.' इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाईयों का तांता लग गया है.
सेलेब्स ने दी ढेरों शुभकामनाएं
विनीत के इस पोस्ट पर कई फिल्मी सितारों ने अपनी खुशी जाहिर की है. बता दें, बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई भाई साहब.' आहाना कुमरा ने कहा, 'बहुत ही बढ़िया खबर है। मैं इस नन्हीं जान से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती.' इसके अलावा फैसल मलिक, आलिया कश्यप, अविनाश तिवारी, और निधि उत्तम समेत कई अन्य सितारों ने भी एक्टर को पिता बनने पर बधाई दी. वहीं फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें दिल खोलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके परिवार के लिए ढेरों प्यार भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'काश मैंने ये बात पहले समझी होती', सलमान खान ने पिता सलीम खान को लेकर क्यों कही ये बात?