‘छावा’ के ये एक्टर बनने वाले हैं पिता, शादी के 3 साल बाद फैंस को दी खुशखबरी

Chhaava actor share Good news: बाॅलीवुड एक्टर जो हाल ही में फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) में नजर आए हैं, उनके घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. एक्टर शादी के 3 साल बाद पापा बनने वाले हैं. इस खुशखबरी को एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

Chhaava actor share Good news: बाॅलीवुड एक्टर जो हाल ही में फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) में नजर आए हैं, उनके घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. एक्टर शादी के 3 साल बाद पापा बनने वाले हैं. इस खुशखबरी को एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-01T133038.047

'छावा' के ये एक्टर बनने वाले हैं पापा

Chhaava actor share Good news: विक्की कौशन की फिल्म 'छावा' इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई है. फिल्म ने बाॅक्स ऑफिल पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया और कलेक्शन में कई बड़ी और हिट फिल्मों के पछाड़ दिया.  इस फिल्म से जहां मेकर्स को तो फायदा हुआ ही है, वहीं फिल्म में नजर आए कलाकारों की भी किस्मत चमक गई है. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका से लोगों का दिल जीता. तो वहीं औरंगजेब के रोल में नजर आए अक्षय खन्ना  (Akshaye Khanna) और कवि कलश के किरदार में नजर आए अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने भी अपने एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगा दिए. 

Advertisment

ये एक्टर बनने वाले हैं पापा

वहीं फिल्म की सक्सेस के बाद अब हाल ही में इस फिल्म से जुड़े एक एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि ‘छावा’ में नजर आने वाले एक एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं. मीडिया से बातचीत में एक्टर ने बताया की उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं और शादी के 3 साल बाद उनके घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. उम्मीद है कि एक्टर जुलाई तक अपने बच्चे का वेलकम कर सकते हैं. 

पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज

वहीं इंटरव्यू के अलावा विनीत कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भी ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी रुचिरा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ”नया जीवन और आशीर्वाद! ब्रह्मांड से, प्यार के साथ… बेबी जल्द ही आ रहा है!! नमस्ते, लिटिल वन. हम आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं. प्यार.” एक्टर का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये खबर सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स विनीत और उनकी वाइफ को सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

2021 में हुई थी विनीत-रुचिरा की शादी

बता दें कि विनीत और रुचिरा ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था, जिसके बाद  21 नवंबर 2021 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

ये भी पढ़ें- रणवीर-दीपिका ने इंस्टाग्राम के बॉस से की खास मुलाकात, एडम मोजेरी ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Chhaava actor vicky kaushal Chhaava chhava actor vineet kumar singh vineet kumar singh shares good news
      
Advertisment