/newsnation/media/media_files/2025/06/02/6QTr6rVKpfbbBNvr07pd.jpg)
चाहत ने बिग बाॅस में जाने को लेकर कही ये बात
Chahatt Khanna On Bigg Boss: सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित और पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. हमेशा की तरह इस सीजन को लेकर भी फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. इंडस्ट्री के कई जाने-माने और लोकप्रिय चेहरों को कथित तौर पर बिग बॉस 19 के लिए संपर्क किया गया है. 'जय हो' और 'रेस 3' में सलमान खान की को-स्टार डेजी शाह को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है.
डेजी शाह 'बिग बॉस 19' का होंगी हिस्सा
डेजी शाह के अलावा भी कई नामी सेलेब्स के इस शो में शामिल होने की खबर सामने आ रही हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इस शो पर हैरान कर देने वाला बयान दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि, वो इस शो का कभी हिस्सा नहीं बनने वाली. क्योंकि उन्हें पता है कि इस शो में जाने के बाद उनकी पास्ट की धज्जियां उड़ा दी जाएगी.
चाहत ने बिग बाॅस में जाने को लेकर कही ये बात
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चाहत खन्ना से बिग बॉस में एंट्री लेने को लेकर सवाल किया गया तो इसपर उन्होंने कहा कि, इस शो का ऑफर तो हर साल ही आता रहता है. लेकिन मैं तो कभी ना जाऊं. मुझे अगर मौका मिला तो मैं कुएं में कूद जाऊंगी, लेकिन बिग बॉस में कभी भी नहीं जाऊंगी. चाहत खन्ना ने कहा कि, ‘मैं ये बात जानती हूं वो कितना षडयंत्र रचकर बैठे होंगे. वो मेरे पास्ट की धज्जियां उड़ा देंगे. मेरे पास भले ही खाने के लिए पैसे नहीं होंगे. लेकिन मैं कोई और काम करना पसंद करूगी लेकिन जिंदगी में कभी बिग बॉस के घर में नहीं जाऊंगी.'
दोनों पति ने किए जुल्म
बता दें कि चाहत खन्ना की दो बार शादियां टूट चुकी है. पहली शादी चाहत ने साल 2006 में भरत नरसिंहान से शादी की थी. उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 20 साल थी. लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चली. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि उनकी पहली शादी में उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्होंने तलाक ले लिया. नरसिंहान से अलग होने के बाद चाहत ने 2013 में फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की. लेकिन अफसोस चाहत की दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई. शादी के पांच साल बाद यानी कि साल 2018 में, चाहत ने दूसरी शादी भी खत्म कर दी और फरहान पर घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए. चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान मिर्जा पर आरोप लगाते हुए कहा था उनका पति फरहान उनके साथ जबरदस्ती करता था जब वो साथ थीं. चाहत ने बताया था कि जब वो बीमार होती थीं तब भी फरहान उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. इतना ही नहीं चाहत ने बताया कि फरहान ने उनसे जबरन धर्म भी बदलवाया.
ये भी पढ़ें- IPL टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के पति हैं 'नास्तिक', लॉस एंजिल्स में करते हैं इस काम से कमाई