सुष्मिता सेन की एक्स भाभी ऑनलाइन कपड़े बेचकर कर रहीं फाइनेंशियल प्रॉब्लम का ढोंग? एक्स पति राजीव ने खोल दी पोल

Rajeev sen angry with ex wife: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारु असोपा हाल ही में ऑनलाइन सूट, साड़ी बेचने को लेकर चर्चा में आई थीं. इसी बीच अब हाल ही में उनके एक्स पति ने राजीव सेन ने उन पर फाइनेंशियल प्रॉब्लम का ढोंग करने और बेटी से न मिलने का आरोप लगाया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-11T195151.080

चारू असोपा कर रहीं फाइनेंशियल प्रॉब्लम का ढोंग?

Rajeev sen angry with ex wife: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का शादी के 3 साल बाद ही राजीव से तलाक हो गया था. वहीं तलाक के बाद चारू अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हैं. इसी बीच चारू के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह ऑनलाइन सूट-साड़ी बेचती नजर आ रही हैं. चारू के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है. लोगों के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि वाकई में चारू ने अब कपड़े बेचने का काम शुरू कर दिया है. वहीं उनके इस वीडियो को देख लोगों ने उनकी फाइनेंशियल कंडीशन पर सवाल भी उठाये.

Advertisment

चारू असोपा कर रहीं फाइनेंशियल प्रॉब्लम का ढोंग?

इसी बीच अब हाल ही में चारू के पति राजीव सेन ने उनपर फाइनेंशियल प्रॉब्लम का ढोंग करने और बेटी से न मिलने का आरोप लगाया है.राजीव सेन ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान ये कहा कि 'वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ हाल ही में क्रूज ट्रिप पर गई थी, जो काफी महंगी होती है. इस ट्रिप का सारा खर्चा उसी ने उठाया था. फिर फाइनेंशियल प्रॉब्लम कहां से आई? वह बीकानेर में एक घर खरीदने वाली है या खरीद चुकी हैं, जिसके लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है. लोन लेकर भी घर खरीदना आसान नहीं है.' 

राजीव ने लगाया बेटी से दूर करने का आरोप

इसके अलावा इस बातचीत के दौरान राजीव ने चारू पर ये भी आरोप लगाए कि वह उन्हें उनकी बेटी से नहीं मिलने देती हैं. राजीव ने कहा कि 'चारू ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने की कला में महारत हासिल कर ली है. लेकिन मुझे जियाना के लिए वाकई बुरा लगता है क्योंकि वह ही हार रही है. पिछली बार मैं जियाना से इसी जनवरी में मिला था. मुझे यकीन है कि वह मुझे उतना ही याद कर रही होगी जितना मैं उसे याद कर रहा हूं. मैंने जब चारू को ये पूछने के लिए कॉल किया था कि क्या मैं जियाना से मिलने बीकानेर आ सकता हूं, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला.'

ये भी पढ़ें- न पापा, न भाई, नहीं बॉयफ्रेंड, फिर कौन हुआ जाह्नवी कपूर पर इतना मेहरबान, जिसने कर दी करोड़ों की कार कुर्बान

Sushmita Sen Rajiv Sen Charu Asopa and Rajiv Sen divorce charu asopa and rajeev sen charua asopa saree Charu Asopa Charu Asopa divorce Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment