'पुष्पा 2' में सेंसर बोर्ड ने किए ये तीन बदलाव, गाली और हिंसा सीन्स पर लगाई पाबंदी

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी के साथ फैंस भी फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा क्रेजी नजर आ रह हैं. फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी के साथ फैंस भी फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा क्रेजी नजर आ रह हैं. फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पुष्पा 2'

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से  U/A सर्टिफिकेट भी मिला है. वहीं बोर्ड ने फिल्म के तीन सीन्स में काफी कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है. हाल ही में  CBFC ने मेकर्स से फिल्म में से गाली हटाने के लिए भी कहा गया है. फिल्म में कई जगह गाली का इस्तेमाल हुआ है. सेंसर बोर्ड इसके सख्त खिलाफ है. इसके साथ ही Denguddi और Venkateshwar जैसे शब्दों को भी हटाने का निर्देश दिया है.

ये फिल्म हटाने के लिए कहा 

Advertisment

इसके अलावा फिल्म में से दो सीन भी हटाने के लिए कहा गया है. एक सीन में तो कटी हुई टांग को हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा एक सीन में लीड हीरो ने हाथ में कटी हुई बाजू पकड़ी हुई है. हालांकि इसे ग्राफिकली दिखाया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के इन सीन्स को हटाने के लिए कहा गया है.  इन बदलावों के बाद ही 'पुष्पा 2' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया.

एडवांस में हुई बुकिंग 

फिल्म की एडवांस बुकिंग भारत में 30 नवंबर से ही शुरु हो गई थी. वहीं अमेरिका में भी एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है. वहां इस फिल्म ने प्रीव्यू शोज की एडवांस बुकिंग से करीब 12.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 'वेंकी' बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' के 3,532 शोज के लिए 54 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में विश्व कामना के लिए हवन करवाएगा ये एक्टर, लोगों से की अपील

2024 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 

'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना समेत कई सितारे हैं. इसे साल 2024 की सबसे बड़ी एक्शन रिलीज माना जा रहा है. पुष्पा: द रूल की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली फिल्म पुष्पा राज की खत्म हुई थी.

ये भी पढ़ें - कीर्ति सुरेश शादी को लेकर चर्चा में छाईं, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और रूही के सामने आएगा अभिर का सच, गोयनका और पौद्दार हाउस में होगा ड्रामा

Allu Arjun Pushpa 2 UA certificate Advance booking of Pushpa 2
Advertisment