खुद को बचाने भारत लौटीं Celina Jaitly, पर्सनल लाइफ के सबसे मुश्किल दौर पर खुलकर की बात

Celina Jaitly Interview: सेलिना जेटली तलाक के मामले को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया. जिसमें अपनी लाइफ और तलाक को लेकर कुछ बातें साझा की है.

Celina Jaitly Interview: सेलिना जेटली तलाक के मामले को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया. जिसमें अपनी लाइफ और तलाक को लेकर कुछ बातें साझा की है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Celina Jaitly talks on divorce with peter haag and her personal life

Celina Jaitly Photograph: (Instagram)

Celina Jaitly Interview: ऑस्ट्रिया में वर्षों तक रहने के बाद जब सेलिना जेटली भारत लौटीं, तो ये वापसी किसी फिल्मी कमबैक से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए जरूरी थी. एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उनका ये फैसला हालात से भागने का नहीं, बल्कि खुद के सम्मान और पहचान को बचाने का था. साल 2010  में ऑस्ट्रियाई होटल बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी के बाद सेलिना ने अपना ज्यादातर वक्त विदेश में बिताया, लेकिन अंदरूनी तौर पर उनकी जिंदगी आसान नहीं रही. नवभारत टाइम्स से बातचीत में सेलिना ने बताया कि, वो लंबे समय से एक खराब रिश्ते से जूझ रही थीं, जिसे उन्होंने बच्चों की खातिर संभालने की कोशिश की. 

Advertisment

कोर्ट से मुआवजे की मांग

सेलिना ने अपने पति (Peter Haag) के खिलाफ घेरलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोर्ट से मुआवजे और मेंटेनेंस की मांग भी की है. हाल ही में दोनों कोर्ट में पेश हुए, जहां उनसे आय से जुड़े दस्तावेज जमा करने को कहा गया है. इस कानूनी लड़ाई के साथ-साथ सेलिना एक और निजी संकट से गुजर रही हैं. उनका भाई साल 2024 में यूएई में कैद है और उससे संपर्क न कर पाना उन्हें भीतर तक तोड़ देता है. उन्होंने बताया कि ऐसे समय में जिंदगी ये साफ कर देती है कि मुश्किल वक्त में कौन साथ खड़ा रहता है और कौन दूर हो जाता है.

भारत लौटने को लेकर कही ये बात 

सेलिना के लिए भारत लौटना कोई विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत थी. उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी उनकी आजादी पर सवाल उठाए गए और गिफ्ट के नाम पर मिले तलाक नोटिस ने उन्हें झकझोर दिया. अपने देश वापस आकर उन्हें लगा कि वो मजबूती से खड़ी होकर अपनी बात रख सकती हैं. उनका मानना है कि उनका काम सिर्फ कमाई का जरिया नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मबल का साधन रहा है. बीते सालों ने एक्ट्रेस से बहुत कुछ छीन लिया, लेकिन इसी सफर ने उन्हें अपनी असली ताकत से भी रूबरू कराया. 

ये भी पढ़ें: आपस में भिड़े Gaurav Khanna और Farrhana Bhatt के फैंस, बिग बॉस 19 विनर की वाइफ को बताया 'बार डांसर'

Celina Jaitly Peter Haag
Advertisment