आपस में भिड़े Gaurav Khanna और Farrhana Bhatt के फैंस, बिग बॉस 19 विनर की वाइफ को बताया 'बार डांसर'

Gaurav Khanna Wife Akansha Chamola Troll: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना के पत्नी आकांक्षा चमोला का डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो पर फैंस से भी तीखीं प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

Gaurav Khanna Wife Akansha Chamola Troll: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना के पत्नी आकांक्षा चमोला का डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो पर फैंस से भी तीखीं प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna Wife Akansha Chamola get Trolled called bar dancer

Photograph: (Instagram)

Gaurav Khanna Wife Akansha Chamola Troll:बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन उससे जुड़ा क्रेज अभी भी लोगों दिख रहा है. हाल ही में हुई शो की सक्सेस पार्टी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इस पार्टी में मौजूदा सीजन के कंटेस्टेंट्स के साथ पुराने चेहरे भी नजर आए और वहीं का माहौल कई वायरल वीडियोज़ की वजह बना. पहले फरहाना का एक डांस वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बेफिक्र होकर मस्ती करती दिखीं. उस क्लिप ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी और गौरव खन्ना के फैंस के तरफ से तीखीं प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

Advertisment

आकांक्षा चमोला का डांस हुआ वायरल 

अब उसी पार्टी से जुड़ा एक और वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होते ही कुछ यूजर्स ने फरहाना के समर्थन में आकांक्षा को निशाना बनाना शुरू कर दिया और 'बार गर्ल' कर करके कमेंट करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो 

फरहाना के एक फैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती थी और इसे नजरअंदाज करना चाहती थी, लेकिन उस दिन गौरव के फैंस फरहाना को बार डांसर, अटेंशन सीकर और न जाने क्या-क्या कह रहे थे. इस बारे में उनका क्या कहना है? क्या यह शर्मनाक नहीं है?'

'बार डांसर जैसी लग रही है'

वहीं, इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा,'वो बार डांसर जैसी लग रही है, ये बहुत शर्मनाक है.' दूसरे X यूजर ने ट्वीट किया, 'बार डांसर तो यही लग रही है' एक और ने ट्वीट किया, 'गौरव के सभी फैंस उनकी पत्नी को इस तरह की घटिया हरकतें करते देखकर शर्मिंदा हैं.'

ये भी पढ़ें: Mrs Deshpande Cast: आते ही OTT पर ट्रेंड करने लगी 'मिसेज देशपांडे', माधुरी के साथ इन स्टार्स ने भी मचाया धमाल

gaurav khanna Bigg Boss 19 Akansha Chamola
Advertisment