/newsnation/media/media_files/2025/05/14/R98D5sE7ES64zpnpoi3t.jpg)
Urvashi Rautela Cannes 2025 Look
Urvashi Rautela Cannes 2025 Look: दुनिया के सबसे फेमस फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान्स के 78वें एडीशन की शुरुआत 13 मई से हो गई है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के कई स्टार्स इसका हिस्सा बनेंगे. वहीं, अब उर्वशी रौतेला का रेड कार्पेट लुक सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर बार कि तरह इस बार भी हसीना के अतरंगी लुक ने लोगों का ध्यान खींचा है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार उर्वशी रौतेला रेड कारपेट पर अकेले नहीं बल्कि अपने साथ तोता लेकर पहुंची. इससे पहले कि आप कुछ सोचे तो हम आपको पहले ही बता दें कि ये तोता असली नहीं है, बल्कि ये एक्ट्रेस का तोता वाला क्लच है, जिसकी कीमत जान हर कोई हैरान है.
उर्वशी रौतेला का तोते वाला क्लच
Wow!#UrvashiRautela carries a crystal parrot clutch at #Cannes2025. 😍#Celebspic.twitter.com/Mtl5MDOkRp
— Filmfare (@filmfare) May 13, 2025
कान्स फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंची उर्वशी रौतेला ने मल्टी कलर में स्ट्रक्चर्ड गाउन पहना. उनकी ड्रेस में एक लंबा ट्रेल था, साथ ही उर्वशी रौतेला ने बड़े डैंगलर्स और हैवी आई मेकअप किया हुआ था. ड्रेस की मैचिंग इयररिंग्स के साथ एक भारी टियारा भी हसीना ने कैरी किया था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. इस बीच जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो है हसीना का तोता वाला क्रिस्टल एम्बेलिश्ड क्लच, जो उनकी ड्रेस ने मैचिंग था. हैरानी की बात तो ये है कि एक्ट्रेस के इस क्लच की कीमत $5,495 यानी 4 लाख 68 हजार 064.10 बताई जा रही है. एक्ट्रेस ने इस तोते के साथ खूब पोज दिए, जिसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है. एक्ट्रेस अपने क्लच को चूमती हुई नजर आईं.
यूजर्स दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन
वहीं, उर्वशी का ये लुक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया और एक बार फिर हसीना को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'सर्जरी की दुकान', दूसरे ने लिखा- 'ये मुझे जादुगरनी चुड़ैल क्यों लग रही है', तीसरे ने लिखा- 'ये तो खुद तोता बनकर गई है.' वहीं, एक ने तो ये तक कह दिया कि उर्वशी तोता लेकर फ्यूचर बताने गई है. उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म जाट में आइटम नंबर में देखा गया था. इससे पहले फिल्म डाकू महाराज में उनका गाना Dabidi Dibidi बहुत खबरों में रहा था. गाने के स्टेप लोगों को पसंद नहीं आए थे. वहीं, अब हसीना को 'वेलकम टू द जंगल' और 'कसूर 2' में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- मिस वर्ल्ड जीतने वाली इस हसीना का एक्टिंग में नहीं चला जादू, फिल्में रहीं फ्लॉप, फिर भी करती हैं करोड़ों में कमाई