'दवाइयां भी सही नहीं कर सकती', कैंसर पीड़ित हिना खान ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?

Hina Khan: हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जानिए हिना खान ने क्या कहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (tnbtr18)

Hina Khan का बीमारी पर बड़ा खुलासा

Hina Khan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' फेम टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जंग लड़ रही हैं और कैंसर से निपटने के लिए कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट ले रही हैं. साल 2024 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हो गया था. हालांकि हिना इस मुश्किल समय में भी बहुत ही हिम्मत के साथ लड़ती दिख रही हैं. अभिनेत्री ने अपनी बीमारी की जर्नी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. इसी बीच अब हाल ही में हिना खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद अपनी आपबीती बताई और खुलासा किया कि उन्होंने क्या-क्या झेला है.

Advertisment

आपको अंदाजा नहीं मैंने कितना दर्द झेला है

हिना खान ने इंटरव्यू में बताया कि जब वह 'गृहलक्ष्मी' का लास्ट एपिसोड शूट कर रही थी तो उन्हें कैंसर डायग्नोस हुआ था. इसके आगे उन्होंने कहा कि कहा कि आपको अंदाजा भी नहीं है कि मेरे साथ क्या हुआ और मैंने उससे कैसे स्ट्रेंथ ली और कैसे लड़ाई की.हिना खान ने कहा कि जब मेरे साथ इतना कुछ अच्छा हुआ तो मैंने नहीं बोला कि सिर्फ मेरे साथ ही अच्छा क्यों हो रहा है. ऐसे में अब जब बुरा हो रहा है तो मैं कैसे बोलूं कि ये मेरे साथ ही क्यों हो रहा है.

दवाइयां भी सही नहीं कर सकती

हिना खान ने इंटरव्यू में आगे कहा कि मेरी बॉडी में जब बैड सेल्स आए तो क्या हुआ बॉडी के गुड सेल्स में जो ताकत है वो उन्हें मार देते हैं. वहीं इसके आगे हिना ने बड़ी ही हिम्मत के साथ कहा कि 'अपने आपसे बोलो की मैं ठीक हूं. अगर कोई बीमार इंसान ऐसा करता है तो इससे गुड सेल्स बैड सेल्स को खत्म कर देते हैं, क्योंकि उनमें जो ताकत है वो किसी में नहीं है. आप जब तक खुद को मजबूत नहीं रखोगे तो आपको दवाइयां भी सही नहीं कर सकती जितना गुड सेल्स कर देते हैं. अगर आप गुड सेल्स को एक्टिवेट करते हैं तो बेड सेल्स अपने आप ही मर जाते हैं.' अब हिना खान की ये हिम्मत और पॉजिटिविटी देखकर उनके फैंस उनकी जमकर सरहाना करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ फैंस उन्हें रियल शेरनी कहते दिखाई दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' के रास्ते का कांटा बना 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', TRP लिस्ट में लगाई छलांग

cancer patient Hina Khan Breast cancer patient Hina Khan cancer survivor hina khan Entertainment News in Hindi Hina Khan Viral Video मनोरंजन की खबरें latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment