/newsnation/media/media_files/2025/04/19/qnRapJjlLLUQbipjICoz.jpg)
Emraan Hashmi film ground zero
Film Ground Zero: एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो अपनी दमदार कहानी और सच्ची बहादुरी पर आधारित किरदारों के साथ थियेटर्स में दस्तक देने को तैयार है. पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर के जरिए फिल्म पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोर चुकी है. फिल्म की रिलीज से पहले एक खास प्रीमियर श्रीनगर, कश्मीर में BSF जवानों और आर्मी पर्सनल के लिए रखा गया, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पल था. इस खास मौके पर फिल्म के मेकर्स फरहान अख्तर, तेजस देवस्कर और रितेश सिधवानी के साथ लीड स्टार इमरान हाशमी भी मौजूद थे.
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच है क्रेज
ग्राउंड ज़ीरो देखने के बाद आर्मी अफसरों ने फिल्म की असलियत और इमोशनल गहराई की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि कहानी बेहद रिलेटेबल लगी और मेकर्स ने जिस सच्चाई और ईमानदारी से असली घटनाओं को पेश किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. फिल्म से भावुक हुए अफसरों ने कलाकारों की परफॉर्मेंस की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने किरदारों को पूरी सच्चाई से निभाया है.
आर्मी अफसरों ने पूरी टीम को इस दमदार और सम्मानजनक कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बधाई और धन्यवाद दिया. अब जब फिल्म थियेटर्स में रिलीज के लिए तैयार है, दर्शकों के बीच इसे देखने का क्रेज भी सातवें आसमान पर है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है. वहीं, कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं. ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.