/newsnation/media/media_files/2024/12/29/gqUQUdCrpGxPMMwjMDJl.jpg)
Breaking News
Breaking News: फिल्म इंडस्ट्री से अभी-अभी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन (Dileep Shankar Death) हो गया है. एक्टर की लाश रविवार सुबह तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे में मिली. उनकी मौत की खबर से पुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है.
कैसे हुई एक्टर की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर दिलीप शंकर ने 19 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के एक होटल में चेक-इन किया था. उन्होंने इस दौरान किसी से भी संपर्क नहीं किया. फिर जब होटल के कर्मचारी को उनके कमरे से बदबू आने लगी तो जांच में एक्टर का शव मिला. जिसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है.
इनमें फिल्मों में किया काम
वहीं, अब एक्टर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका जताई गई है. बता दें की दिलीप शंकर ने कई पॉपुलर मलयालम फिल्में और टीवी शोज में काम किया है. जिनमें अम्मा अरियाथे, सुंदरी, चप्पा कुरिशु और पंचाग्नि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- प्रेमी की लाश देखकर खुद को घोंपा चाकू, इस अमर प्रेम कहानी का हिस्सा रही एक्ट्रेस की मौत