Brad Pitt-Angelina Jolie Divorce: हॉलीवुड की दुनिया में एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और एक्टर ब्रैड पिट की जोड़ी किसी जमाने में नंबर वन जोड़ियों में गिनी जाती थी. दोनों को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते थे. 9 साल का प्यार और 2 साल की सादी के बाद इस कपल के अलग होने की खबर से फैंस को हैरान करके रख दिया था. 8 सालों तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद इस कपल का आखिरकार तलाक हो गया है. लेकिन इन सबके बीच कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ये दोनों क्यों अलग हुए. तो चलिए जानते हैं.
एंजेलिना जोली-ब्रैड पिट की लव स्टोरी
एंजेलिना जोली (Angelina Jolie)-ब्रैड पिट (Brad Pitt) की मुलाकात साल 2005 में फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' के सेट पर हुई थी. इस समय ब्रेड शादीशुदा थे, लेकिन एंजेलिना से रिस्ता शुरू होने के बाद उन्होंने जेनिफर एनिस्टन को तलका दे दिया था. फिर साल 2006 में इनकी एक बेटी हुई. साल 2007 में बच्चा गोद लिया और 2008 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. ऐसे में दोनों के 6 बच्चे हैं. फिर दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली. लेकिन शादी के दो साल बाद ही इनका रिस्ता खत्म हो गया और एक्ट्रेस ने 2026 में डाइवॉर्स फाइल कर दिया. अब 8 साल बाद 6 बच्चों और प्रॉपर्टी का समझौता होने के बाद इनका तलाक हो गया है.
क्यों हुआ कपल का तलाक
इन सबके बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये कपल क्यों अलग हुआ. तो बता दें कि दोनों के तलाक का कारण प्राइवेट जेट में हुए झगड़े को बताया जाता है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंजेलिना ने जब डिवोर्स केस फाइल किया था तो उन्होंने बताया था कि यूरोप ट्रिप पर उनके प्राइवेट जेट में ब्रैड ने उनके और बच्चों के साथ बदसलूकी की थी. उन्हें गालियां दी, मारापीटा की, बच्चों को भी गालियां दी. इसके बाद ही एंजेलिना ने एक्टर से तलाक लेने का फैसला किया था. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में आफिशियली कुछ कहा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने छोटी सी उम्र में किया ऐसा कारनामा, वीडियो देख फैंस बोले- दादा अमिताभ...