Border 2-Mardaani 3 BO Collection: 'बॉर्डर 2' की दहाड़ के सामने कैसा रहा 'मर्दानी 3' का हाल? जानें दोनों फिल्मों की कमाई

Border 2-Mardaani 3 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. ऐसे में रानी की मर्दानी 3 का कैसा रहा हाल, जानते हैं.

Border 2-Mardaani 3 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. ऐसे में रानी की मर्दानी 3 का कैसा रहा हाल, जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Mardaani 3-Border 2

Mardaani 3-Border 2 Photograph: (YRF-J.P Films)

Border 2-Mardaani 3 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की 'बॉर्डर 2' गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज की गई थी. अब फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. इस बीच 30 जनवरी को रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की मचअवेटेड फिल्म मर्दानी 3 भी रिलीज हुई और अब फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. ऐसे में जानते हैं बॉर्डर 2 के मुकाबले मर्दानी का कैसा हाल रहा. 

Advertisment

‘बॉर्डर 2’ का 8वें दिन का कलेक्शन

‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. 30 करोड़ के साथ फिल्म ने ओपनिंग की थी और पहले हफ्ते में 224.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और वर्ल्डवाइट 300 करोड़ भी पार हो गई. वहीं, अब फिल्म दूसरे हफ्ते में एंट्री करगई है और 8वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 11 करोड़ कमाए और भारत में इसकी कुल कमाई (Border 2 Box Office Collection) अब 235.25  करोड़ रुपये हो गई है.

मर्दानी 3 का पहले दिन का कलेक्शन

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. वहीं, ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.80 करोड़ की कमाई की है. जो बॉर्डर 2 के मुकाबले बेहद कम है. लेकिन माना जा रहा है कि विकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं, मर्दानी 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Mardaani 3 Box Office Collection) 5.5 करोड़ हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी से हुए इंप्रेस, तो विजय को बताया खतरनाक विलेन; जानें लोगों को कैसी लगी फिल्म?

Border 2 Mardaani 3
Advertisment