Border 2 Cast Fees की रेस में सनी देओल ने वरुण-दिलजीत को पछाड़ निकले सबसे आगे, जानें बाकी स्टारकास्ट फीस

Border 2 Cast Fees: फिल्म बॉर्डर 2 का 'संदेशे आते हैं' गाना रिलीज हो चूका है. इस बीच फिल्म के साथ-साथ स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है. तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली है.

Border 2 Cast Fees: फिल्म बॉर्डर 2 का 'संदेशे आते हैं' गाना रिलीज हो चूका है. इस बीच फिल्म के साथ-साथ स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है. तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Border 2 Cast Fees varun Dhawan Sunny Deol Diljit Dosanjh know all details

Border 2 Photograph: (J.P. Films)

Border 2 Cast Fees: फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. डायरेक्टर अनुराग सिंह इस फिल्म को बना रहे हैं. फिल्म के साथ-साथ स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल से लेकर दिलजीत दोसांझ तक किसने कितने करोड़ ली है. 

Advertisment

सनी देओल ने लिया सबसे ज्यादा फीस 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है. बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब 50 करोड़ रुपये चर्चा किए हैं. सनी देओल पहले पार्ट में भी थे, इसलिए फैंस उन्हें दोबारा वर्दी में देखने के लिए काफी खुश हैं. वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने 8 से 10 करोड़ और दिलजीत दोसांझ ने 4 से 5 करोड़ रुपये फीस ली है. हालांकि, फिल्म की टीम ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

सपोर्टिंग कास्ट की फीस 

फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट में अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार नजर आएंगे. बाते करें इन स्टार्स की फीस की तो इनकी सैलरी को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें भी अच्छी रकम मिली है. आपको बता दें साल 1997 में आई बॉर्डर का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था, वहीं इस बार फिल्म की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है. सनी देओल अपने पुराने देशभक्ति वाले तेवर में वापसी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Border के गाने ‘संदेशे आते हैं’ के लिए Sonu Nigam ने अवार्ड लेने से किया था इनकार, रखी थी खास शर्त

Varun Dhawan Sunny Deol Border 2 Diljit Dosanjh
Advertisment