/newsnation/media/media_files/2026/01/20/border-2-2026-01-20-13-57-13.jpg)
Border 2 Photograph: (JP. Films)
Border 2 Fees: सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 इस साल की मच अवेटेड फिल्म में से एक हैं. फिल्म में सनी के साथ , वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. वहीं, इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी अहम रोल निभा रहे हैं. मालूम हो कि 1997 में आई बॉर्डर में सुनील शेट्टी को देखा गया था. ऐसे में अब बॉर्डर 2 में अहान अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे. आपको बता दें कि, कमाई के मामले में अहान ने अपने पिता को पिछे छोड़ दिया है.
‘बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी का रोल
बॉर्डर में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भैरव सिंह के किरदार में लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब साल 2026 में ‘बॉर्डर 2’ में उनके बेटे अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कैडर जोसेफ पियूस एल्फर्ड नोरोने के किरदार में नजर आएंगे, जो एक काल्पनिक 1971 की जंग के एक बहादुर नौसेना अधिकारी पर आधारित है. बता दें, बॉर्डर 2 साल 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है. वहीं अहान शेट्टी की ‘बॉर्डर 2’ से फीस की बात करें तो उन्होंने इस मामले में अपने पिता सुनील शेट्टी को पीछे कर दिया है.
पिता से आगे निकले अहान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1997 में सुनील शेट्टी ने बॉर्डर में भैरव सिंह के किरदार के लिए 60 लाख रुपये लिए थे. वहीं, अहान शेट्टी की ‘बॉर्डर 2’ से फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज किए. ऐसे में फीस के मामले में अहान अपने पिता से 60 गुना आगे निकले हैं. बॉर्डर 2 की बात करें तो ये गणतंत्र दिवस वीक के मौके पर यानी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म के ट्रेलर को तो लोगों ने काफी पसंद किया अब बस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- अमिताभ संग बनी सबसे हिट जोड़ी, फिर भी बिग बी पर इस एक्ट्रेस ने लगाया मारने का आरोप, 3 दिन बाद घर से मिली थी लाश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us