क्यों नहीं चलतीं फिल्म स्टार्स की शादियां? जीनत अमान ने दिया जवाब

बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Arbaaz malaika

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. बात रिलेशनशिप और शादी की हो तो लोगों की निगाहें और पैनी हो जाती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि देखा गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर शादियां नहीं चलतीं. अरबाज-मलाइका, सैफ-अमृता, आमिर अली-संजीदा, आमिर खान-किरण राव ऐसे कई नाम हैं जो अब अलग हो चुके हैं. इस वजह से यह सवाल और बड़ा हो जाता है कि आखिर फिल्म इंडस्ट्री में शादियां लंबी क्यों नहीं चलतीं. हाल में लीजेंड्री एक्ट्रेस जीनत अमान ने इस बारे में बात की.

Advertisment

जीनत ने कहा, हर एक का सफर अलग होता है और शादी कर लगातार परेशान रहने से अच्छा शादी ना करना है. उन्होंने कहा, कहते हैं कि शादियां ऊपर आसमानों में बनती हैं. अगर चलनी होगी तो जरूर चलेगी. क्योंकि कई चीजें हमारे नसीब में नहीं थीं इसलिए वह नहीं हुईं. मुझे लगता है कि मैं अब बहुत खुश हूं. 

यह भी पढ़ें: Selfiee Box Office Collection: दो दिन में नहीं हुए 10 करोड़, फिल्म फ्लॉप!

स्टार्स की शादी में होने वाली कॉम्पलिकेशन पर उन्होंने कहा, एक चीज जो लोग नहीं समझते वो यह कि जब आर्टिस्ट शादी करते हैं तो वे अपनी शादी चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. मुझे लगता है कि जो लोग लाइमलाइट में नहीं हैं वो इतना नहीं करते. क्योंकि उनके लिए चीजें अलग होती हैं. मैं कुछ लड़कियों को जानती हूं, वो ऐसी चीजें करती हैं जो आम इंसान कभी नहीं करेगा.

खुद एक अनहैप्पी मैरिड लाइफ जी चुकी हैं जीनत

सत्यम शिवम सुंदरम, धर्म वीर, डॉन और कई सदाबहार गाने दे चुकीं जीनत अमान की शादी मजहर खान से हुई थी. उनकी शादी में भी काफी कॉम्पलिकेशन थीं. एक बार सिमि ग्रेवाल के चैट शो में उन्होंने कहा था कि वह एक बुरी शादी में रही हैं. जीनत आज भी यही कहती हैं कि शादी कर परेशान होने से अच्छा कि इंसान अकेला ही रहे. 

Zeenat Aman age zeenat aman career Zeenat Aman Zeenat Aman instagram
      
Advertisment