logo-image

जरीन खान ने विदेशी सामान बायकॉट करने पर शेयर किया Video, बनीं Twitter Trending

जरीन खान (Zareen Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रैवल कंपनी के बारे में बात कर रही हैं कि कैसे ये बाहर के देशों की कंपनियां ट्रैवल से पैसा कमाती हैं

Updated on: 11 Jul 2020, 02:40 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने भी बॉलीवुड के कई सितारों के साथ मिलकर चाइनीज प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की मांग की है. हाल ही में जरीन खान (Zareen Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रैवल कंपनी के बारे में बात कर रही हैं कि कैसे ये बाहर के देशों की कंपनियां ट्रैवल से पैसा कमाती हैं. जरीन खान (Zareen Khan) का कहना है कि हमें भारतीय ट्रैवल कंपनी के साथ आना चाहिए ताकि हमारा पैसा भारत में ही रहे. इस वीडियो को लेकर जरीन खान (Zareen Khan) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

जरीन खान (Zareen Khan) के इस वीडियो की वजह से वो आज ट्विटर पर भी ट्रेंड हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स जरीन खान (Zareen Khan) की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लाल रंग की ड्रेस में करीना कपूर ने झूमकर किया डांस, देखें Viral Video

View this post on Instagram

There are so many WHYs in my head right now ... WHY does a person have to die for the world to understand his/her worth? WHY is a person not appreciated when he/she is alive , the way he/she is after being no more? WHY do all the people who have no idea about the person’s life , have so many opinions & things to say when tht person is dead? WHY is being a genius/having a high IQ identified as being mentally ill/unstable? WHY has social media become the validation for your happiness & identification of your grief? WHY has the world turned so cruel that a person’s death has become a money making / TRP garnering business? WHY , WHY , WHY ... Just WHY????? #VoicesInMyHead #Why #ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

इससे पहले भी जरीन खान (Zareen Khan) ने चीनी प्रोडक्ट और मोबाइल ऐप का बहिष्कार करने की अपील की थी. जरीन खान की तरह ही शिल्पा शेट्टी, रितेश देखमुख, नेहा धूपिया, शमिता शेट्टी, सनी लियोनी, माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला समेत कई बॉलीवुड सितारे टिकटॉक पर काफी फेमस थे.

यह भी पढ़ें: 4 महीने बाद शूटिंग के सेट पर लौटे अर्जुन कपूर, कोरोना वायरस को लेकर कही ये बात

गौरतलब है कि गलवान में हुए भारत-चीन के सैनिकों के बीच मुठभेड़ में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, जिसके बाद पूरा भारत एक होकर चीन के खिलाफ खड़ा है. देश के नागरिक चीनी प्रोडक्ट और मोबाइल ऐप का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. भारत सरकार ने अहम कदम उठाते हुए 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया है, जिसमें कई टिकटॉक जैसा पॉपुलर ऐप भी शामिल है. भारत सरकार ने भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.