Zara Hatke Zara Bachke BO Collection: 'जरा हटके जरा बचके' का जलवा जारी, की इतनी कमाई

सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा रही हैं , जानें.

सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा रही हैं , जानें.

author-image
Divya Juyal
New Update
Zara Htake Zara Bachke

Zara Hatke Zara Bachke BO Collection( Photo Credit : Social Media)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है. फिल्म ने इस वीकेंड पर लगभग 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, फिल्म ने मंगलवार को 3.55 करोड़ रुपये की कमाई कर पांच दिनों की कुल कमाई 28.80 करोड़ रुपये कर ली है. ऐसा लगता है कि पहला वीकेंड अब 34 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है, जो फिल्म को न केवल 50 करोड़ रुपये बल्कि शायद इससे भी अधिक का मौका देता है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) अपने पहले हफ्ते में ही फिल्म 'शहज़ादा' (Shehzada) को पीछे छोड़ चुकी है. इस फिल्म ने न केवल दूसरी फिल्मों से कॉमपिटिशन का मुकाबला किया बल्कि भारत में भी वीक की सबसे पसंदीदा फिल्म के रूप में उभरी. '

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

इस बीच, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के नए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर किया और लिखा, “#ZaraHatkeZaraBachke विजयी पोस्ट पर तैरता है, वीकेंड 1 में ताकत से ताकत तक जाता है …मास पॉकेट्स 3 दिन पार्टी में शामिल होते हैं … सभी मेक-या-ब्रेक सोम… शुक्र 5.49 करोड़, शनि 7.20 करोड़, सूर्य 9.90 करोड़. कुल: ₹ 22.59 करोड़ #भारत बिज़ #बॉक्स ऑफ़िस"

यह भी पढ़ें - Urvashi Rautela: क्या परवीन बॉबी की बॉयोपिक वाली बात है फर्जी ? उर्वशी रौतेला के दावे को बताया गया झूठा!

इसके अलावा, लक्ष्मण उटेकर (Lakshman Utekar) के निर्देशन में बनी यह फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  और सारा अली खान (Sara Ali Khan)  की एक साथ पहली फिल्म है. 'द केरला स्टोरी' (The Kerela Story) और 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' से मुकाबले के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है.  

Sara Ali Khan Bollywood News bollywood Vicky Kaushal news nation live Zara Hatke Zara Bachke
      
Advertisment