Zara Hatke Zara Bachke Box Office : फिल्म को मिला शानदार रिस्पॉन्स, जानें कितनी की कमाई

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
29038489023482838238

Zara Hatke Zara Bachke Box Office( Photo Credit : Social Media)

Zara Hatke Zara Bachke Box Office : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज हो चुकी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिल्म 4.50 से 5.50 करोड़ रुपये की रेंज में शुरुआत करने जा रही है, जिसे शानदार ओपनिंग कहा जा सकता है. फिल्म की रिलीज के दिन एक के साथ एक फ्री ऑफर था, जिसने बिक्री को एक मार्जिन से बढ़ाया है, लेकिन शुरुआत का श्रेय पूरी तरह से सिर्फ ऑफर को नहीं दिया जा सकता है क्योंकि इसमें कुछ रुचि होनी चाहिए. और दर्शकों में टिकट खरीदने के लिए होड़ साफ नजर आ रहा है. लोग टिकट खरीद रहे हैं, और यही सबसे महत्वपूर्ण है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला ने क्या लाइमलाइट के लिए परवीन बाबी की बायोपिक से जोड़ा खुदका नाम ? सामने आई सच्चाई


फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की बात करें तो, वो काफी दिलचस्प व्यक्ति हैं. वो सिनेमैटोग्राफर भी रहे चुके हैं, वे सुंदर फ्रेम बनाते हैं, जो इस फिल्म में साफ नजर आ रहा है. उनकी फिल्मों में कला डिजाइन हमेशा दिलचस्प होता है. वो अपनी फिल्मों में जो घर बनाते हैं वो बहुत मजेदार और अपने आप में एक कैरेक्टर होते हैं. फिल्म में उन्होंने मिडिल क्लास फैमिली को बेस्ट तरीके से दिखाया है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, सारा अली खान और विक्की कौशल की स्टारर 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) आज यानी 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि अभी से फिल्म को लेकर ये अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी कमाई करेगी. 

यह भी पढ़ें :  Sonakshi Sinha Birthday : सोनाक्षी के बर्थडे पर पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा इमोशनल नोट, देखें तस्वीरें 

vicky kaushal news Zara Hatke Zara Bachke Zara Hatke Zara Bachke box office collections Vicky Kaushal Zara Hatke Zara Bachke Box Office Sara Ali Khan News Sara Ali Khan Bollywood Update Bollywood News
      
Advertisment