/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/19/happybirthdaysunnydeol-93.jpg)
युवराज सिंह ने सनी देओल को स्पेशल अंदाज में किया विश( Photo Credit : फोटो- @YUVSTRONG12 Twitter)
बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) आज अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सनी देओल के चाहने वालें और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बेहद ही अलग अंदाज में सनी देओल को विश किया है. युवराज सिंह ने सनी से एक स्पेशल डिमांड भी कर डाली है. सोशल मीडिया पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का ये मजेदार ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: सनी देओल के बर्थडे पर भाई बॉबी ने लिखा इमोशनल पोस्ट
Happy Birthday @iamsunnydeol paaji! Hope you’re doing well and staying safe. Have loved your performances since my childhood and wish you great success in all that you do 👍🏻 waise woh dhai killo ka haath ab 2020 pe maar hi do 👊🏻💪🏻😂 pic.twitter.com/hLi193zTur
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 19, 2020
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सनी देओल को विश करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सनी देओल पाजी! उम्मीद है आप ठीक-ठाक और सुरक्षित होंगे... बचपन से ही आप की फिल्मों को पसंद करता आया हूं और कामना करता हूं कि आप हमेशा इस तरह सफलता हासिल करते रहें. वैसे वो ढाई किलो का हाथ अब 2020 पे मार ही दो...'
यह भी पढ़ें: SSR Case: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
युवराज सिंह की ये स्पेशल डिमांड वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 19 अक्तूबर, 1956 पंजाब के साहनेवाल में जन्में सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और मम्मी प्रकाश कौर हैं. बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाले सनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में रोमांटिक फिल्म 'बेताब' से की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस फिल्म की सफलता के बाद सनी को 'सोहनी महिवाल', 'मंजिल मंजिल' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन इनमें से कोई फिल्म कामयाब नहीं हो सकी. साल 1985 में फिल्म 'अर्जुन' से एक बार फिर सनी देओल (Sunny Deol) की किस्मत चमकी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई. सनी ने अपने करियर मे कई हिट फिल्में दी हैं इसके साथ ही सनी के डायलॉग आज भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद हैं.
Source : News Nation Bureau