राम चरण के बच्चे ना होने की वजह जानकार हो जाएंगे हैरान, बढ़ती आबादी के चलते लिया ये निर्णय

राम चरण (Ram charan) और उनकी वाइफ उपासना (Upasana Konidela) ने इसलिए नहीं की बेबी प्लानिंग, वजह जानकर होगी हैरानी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
RAM RE

Ram charan, Upasana( Photo Credit : Social Media)

साउथ स्टार राम चरण (Ram charan)अपनी फिल्मों के चलते काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. साउथ इंडस्ट्री का एक्टर (Ram charan)एक बड़ा चेहरा हैं. उनकी एक्टिंग का दीवाना हर कोई है. लेकिन स्टार के जितने दीवाने है उनके ही टक्कर में उनकी वाइफ के दीवाने भी हैं. हाल ही में उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Konidela) लगातार खबरों में बनी हुईं हैं. उनके खबरों में आने की वजह कुछ और नहीं देश की बढ रही है आबादी है. दरअसल, उन्हें शादी के इतने साल हो गए हैं लेकिन इसके बाद भी उनके एक भी बच्चे नहीं है, जिससे उन्होंने आबादी से जोड़ दिया है. उन्होंने कुछ दिनों पहले ऐसा कुछ साझा किया है जो खूब वायरल हो रहा है.  

Advertisment

यह भी जानिए -  साउथ स्टार विक्रम अचानक हुए थे अस्पताल में भर्ती, बेटे ने बताया उनका हाल...

आपको बता दें, उपासना (Upasana Konidela) अपने बेधड़क अंदाज के लिए जानी जाती हैं, जिसका परिचय उन्होंने 17वें एटीए सम्मेलन में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के साथ बातचीत के दौरान भी दिया है.  उपासना ने बताया कि बच्चे पैदा करने और अपने जीवन में 'तीन आर' के बारे में बात की. बता दें कि तीन आर से तात्पर्य रिलेशनशिप, रिप्रोडक्शन और जीवन में उनकी भूमिका से है. उपासना ने बातचीत के दौरान बताया कि वह आबादी को कंट्रोल करने के लिए बच्चा नहीं चाहती हैं.

आपको बता दें, रिलेशनशिप के बारे में जवाब देते हुए सद्गुरु ने कहा कि उनके रिलेशन की बात में शामिल होना उनका काम नहीं है. गुरु ने कहा, 'मनुष्य कार्बन फुटप्रिंट के बारे में चिंतित है लेकिन अगर मानव पदचिह्न कम हो जाते हैं, तो ग्लोबल वार्मिंग के बारे में भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए, उन महिलाओं को देखना अच्छा है जिन्होंने प्रजनन नहीं करना चुना है.' इस पर उपासना ने कहा, 'मैं आपको बहुत जल्द अपनी मां और सास से बात करवाऊंगी', जिस पर सद्गुरु ने उत्तर दिया, 'मैंने ऐसी कई सास से बात की है.' उनका यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Entertainment News in upasana ram charan latest Entertainment News Viral upasana about her pregnancy Entertainment News Latest Entertainment News Today Ram charan upasana latest videos ram charan fun with upasana Ram Charan Upasana upasana about her Baby
      
Advertisment