यशराज मुखाते के 'पावरी होरी है' का यूट्यूब पर मच गया धमाल (Photo Credit: फोटो- @yashraj mukhate youtube video grab)
नई दिल्ली:
'रसोड़े में कौन था?' टाइटल पर मीम बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने एक बार फिर ऐसा वीडियो बना दिया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने अब 'पावरी होरी है' (Pawri Hori Hai) डायलॉग को बीट्स के साथ बनाया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के पेशावर शहर में रहने वाली एक लड़की का ये वीडियो अब दुनियाभर में छाया हुआ है. मात्र कुछ सेकंड के इस वीडियो में लड़की ने जिस अंदाज में अपनी बात कही वो लोगों को काफी पसंद आ रही है और इस पर लोग मीम्स भी बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने उठाया बेरोजगारी खत्म करने का बीड़ा, बांट रहे हैं E-Rickshaw
यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) के 'पावरी होरी है' (Pawri Hori Hai) वीडियो को यूट्यूब (YouTube) पर खूब देखा जा रहा है, जिसे अब तक 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में भी शामिल है. इससे पहले भी यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने 'साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुआड्डा कुत्ता टॉमी' के जरिये जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं.
स्टार प्लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के डायलॉग पर फनी रैप बना चुके यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) का वीडियो इतना वायरल हुआ था जिसे ना सिर्फ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बल्कि बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), एक्टर वरुण धवन जैसे कलाकारों ने भी पसंद किया था. औरंगाबाद के रहने वाले यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) की उम्र 24 साल है. यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने साल 2010 में अपनी स्कूल की पढ़ाई दसवीं तक औरंगाबाद के होली क्रॉस स्कूल से पूरी की, इसके बाद उन्होनें पॉलिटेक्निक औरंगाबाद के एमआईटी कॉलेज से पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने बेटी समीशा के बर्थडे पर शेयर किया Cute Video
पॉलिटेक्निक के बाद यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. एक इंटरव्यू में यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने बताया था कि उन्हें म्यूजिक अपने पापा से मिला है साथ ही साथ उन्होंने इसके लिए प्राक्टिस भी की और इंटरनेट पर भी सीखा. फिलहाल यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate)फ्रीलांसिंग म्यूजिक प्रोडक्शन करते हैं. यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) विज्ञापन, जिंगल्स और वॉइस ओवर करते हैं. बीते 5-6 सालों से प्रोफेशनली उन्होंने इस काम को शुरू किया है.