logo-image

सोनू सूद ने उठाया बेरोजगारी खत्म करने का बीड़ा, बांट रहे हैं E-Rickshaw

कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने लोगों की खूब मदद की जिसके बाद से उन्हें ‘जरूरतमंदों का मसीहा’ कहकर बुलाया जाने लगा

Updated on: 15 Feb 2021, 12:10 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अब देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों को इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा वितरित करने का फैसला लिया है. कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने लोगों की खूब मदद की जिसके बाद से उन्हें ‘जरूरतमंदों का मसीहा’ कहकर बुलाया जाने लगा. सोनू का कोरोना के समय में शुरू किया गया यह सिलसिला अभी तक बादस्तूर जारी है. सोनू सूद ने अपने गृहनगर मोगा में 100 ई-रिक्शा वितरित कर अपनी मुहिम की शुरुआत की है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ई रिक्शा पाने वाले जरूरतमंद लोग सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने बेटी समीशा के बर्थडे पर शेयर किया Cute Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा, 'यह मेरी यात्रा को विशेष बनाती है.' सोनू सूद ने ऐलान किया कि वह आने वाले दिनों में देशभर में 150 लोगों को ई रिक्शा वितरित करेंगे. अभिनेता सोनू सूद ने यह पहल बेरोजगारों की मदद करने के लिए शुरू की है, विशेष रूप से उन लोगों को, जो महामारी की चपेट में आ गए थे. सोनू ने मीडिया से कहा, 'मेरी योजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कई राज्यों में ई-रिक्शा वितरित करने की है. अभी, मैंने अपने गृहनगर पंजाब के मोगा से शुरुआत की है.'

यह भी पढ़ें: रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में कपूर फैमली के साथ शामिल हुईं आलिया, देखें Photos

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू सूद (Sonu Sood) ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोगों को रोजगार मिले, वे आत्मनिर्भर हों और अपना जीवन यापन करें. महामारी के बाद कई लोगों के लिए अपना रोजगार बनाए रखना बहुत मुश्किल हो गया. ई-रिक्शा उनकी मदद करने का एक अच्छा तरीका है. मैं उनसे अनुरोध करूंगा. हर कोई पैसे या अनावश्यक खर्चो को बर्बाद करने के बजाय किसी जरूरतमंद को ई-रिक्शा दे दें, ताकि वे अपने परिवार की मदद कर सकें.'

बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले साल प्रवासी मजदूरों और देश​-विदेश के विभिन्न हिस्सो में फंसे छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी. सोनू सूद ने समय और जरूरत के हिसाब से अपने मदद का तरीका भी बदला है. अब सोनू किसी को परीक्षा की तैयारी करने में तो किसी का मुफ्त में इलाज करने में मदद कर रहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) के करियर की बात करें तो अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म 'शहीदे-ए-आजम' से की थी जिसमें सोनू सूद ने भगत सिंह का किरदार निभाया था.