/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/02/sanjay-dutt-kgf-2-63.jpg)
1000 करोड़ के क्लब के करीब पहुंची 'केजीएफ चैप्टर 2'( Photo Credit : फोटो- @duttsanjay Instagram)
कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) ने ये साबित कर दिया है कि अगर आपकी स्क्रिप्ट अच्छी और दमदार अभिनय का कॉम्बिनेशन है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है. फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज कम नहीं हो रहा है. फिल्म की कमाई हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रही है तो वहीं दूसरी फिल्मों के लिए बैंचमार्क भी साबित हो रही है. फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है.
यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने शॉर्ट ड्रेस को लेकर ऐसी की कियारा की मदद, याद आए लोगों को सुशांत सिंह राजपूत
#KGF2 remains the first choice of moviegoers, despite two new titles taking away a chunk of screens, shows and footfalls... Should cross #Dangal during #Eid holidays... [Week 3] Fri 4.25 cr, Sat 7.25 cr, Sun 9.27 cr. Total: ₹ 369.58 cr. #India biz. #Hindipic.twitter.com/UkOLMVexSU
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2022
फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) ने अपने तीसरे वीक में शुक्रवार 4.25 करोड़, शनिवार 7.25 करोड़, रविवार 9.27 करोड़. कुल 369.58 करोड़ रुपए कमाए. केजीएफ2 फिल्म देखने वालों की पहली पसंद बनी हुई है, इसके बावजूद कि दो नए खिताब स्क्रीन, शो और दर्शकों का एक हिस्सा छीन रहे हैं... ईद की छुट्टियों के दौरान दंगल की कमाई को पार करना चाहिए.' फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) बहुत जल्द 2400 करोड़ (वर्ल्डवाइड) का आंकड़ा पार करने वाली है.
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म में संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन लीड रोल निभा रही हैं. डायरेक्टर प्रशांत नील (Prasanth Neel) की फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करवा चुकी है. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर बाहुबली 2 के ग्लोबल कलेक्शन को मात दे दी है. फिल्म ने 552 करोड़ रुपये ओपनिंग वीकेंड में कमाए थे. जबकि बाहुबली 2 का कलेक्शन 526 करोड़ रुपये था. फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' पहली फिल्म है जिसने कन्नड़ फिल्मों के हिंदी डब वर्जन में इतना अच्छा परफॉर्म किया है.
HIGHLIGHTS
- फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी
- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है
- फिल्म में रवीना और संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं