सुहाग के जोड़े में यामी गौतम ने पति संग किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक, PHOTOS वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Yami Gautam pray to Lord Shiva

Yami Gautam pray to Lord Shiva( Photo Credit : Social Media)

Yami Gautam And Aditya Dhar Prayed To Lord Shiva: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) भगवान शिव में बेहद श्रद्धा और आस्था रखती हैं. हाल में 'चोर निकल के भागा' एक्ट्रेस कुछ लेटेस्ट तस्वीरों में पति पति आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा-आराधना करते नजर आई हैं. इन तस्वीरों में यामी के सुहागन लुक को देखकर भी फैंस दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर यामी की ये तस्वीरों जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस भी बॉलीवुड के इस स्वीट कपल को परफेक्ट जोड़ी बताते हुए प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisment

भगवान शिव की भक्नी में लीन हुईं यामी
यामी गौतम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन फोटोज में एक्ट्रेस सुहाग का लाल जोड़ा पहने नजर आ रही हैं. दुल्हन की तरह सजीं यामी पति आदित्य धर के साथ मिलकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करती नजर आ रही हैं. दोनों कभी जल चढ़ाते तो कभी भगवान का शुक्रिया करते दिख रहे हैं. तस्वीरों शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मुझे जो भी सफलता और प्यार मिल रहा है, वह सब मेरी प्यारी मां दुर्गा और भगवान शिव की वजह से है. मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं.. प्यार, आभार और सभी को धन्यवाद!" 

फैंस ने कपल को बताया परफेक्ट जोड़ी
यामी गौतम के फैंस उनके इस अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जोड़ी हो तो ऐसी" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत ही खूबसूरत. फैंस ने एक्ट्रेस को अक्सर भगवान की भक्ती में लीन देखा हैं. 

यह भी पढ़ें- कृति सेनन ने प्रभास के साथ नाम जुड़ने की अफवाहों को किया खारिज, कहा, वरुण इंटरव्यू में बोर हो रहा...

येले सूट में बेहद प्यारी लगीं एक्ट्रेस
एक तस्वीर में यामी गौतम येलो कलर का सूट पहनकर शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करती नजर आ रही हैं. उनके माथे पर चंदन का तिलक लगा हुआ है, वहीं एक फोटो में कपल शिवलिंग की पूजा करते दिख रहे हैं. बता दें कि, यामी गौतम अक्सर अपने पति के साथ तीर्थ स्थानों पर दर्शन के लिए जाते रहती हैं. 

Aditya Dhar Yami Gautam Aditya Dhar Pics Aditya Dhar pics Yami Gautam Lord Shiva ami Gautam latest photos Yami Gautam pics Yami Gautam Upcoming Projects Bollywood couple Bollywood News
Advertisment