New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/11/yami-57.jpg)
यामी गौतम के पति आदित्य धर को घर में लग रहा है डर!( Photo Credit : फोटो- @yamigautam Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
यामी गौतम के पति आदित्य धर को घर में लग रहा है डर!( Photo Credit : फोटो- @yamigautam Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday) का ट्रेलर देखकर उनके पति आदित्य धर (Aditya Dhar) बहुत डर गए हैं और उनके साथ घर शेयर करने में भी घबरा रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आदित्य धर (Aditya Dhar) ने खुद की ट्विटर पर कबूल किया है. सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday) में यामी गौतम (Yami Gautam) एक किडनैपर का किरदार निभा रही हैं जो स्कूल के मासूम छोटे बच्चों को किडनैप कर लती है.
यह भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर की लेस्बियन पार्टनर है ये एक्ट्रेस! Photos हो रहीं वायरल
Suddenly scared of sharing a home with you @yamigautam! 😳😜
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) February 10, 2022
Congratulations @behzu @RSVPMovies @RonnieScrewvala @pashanjal @NehaDhupia @DisneyPlusHS and the entire team of
A Thursday. Can’t wait! https://t.co/BHwRWZtYJj
फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए आदित्य धर (Aditya Dhar) ने लिखा, 'अचानक डर रहा हूं तुम्हारे साथ घर शेयर करने में.' इस ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए यामी लिखती हैं, 'हाहाहा !!! डरने की कोई बात नहीं... जल्द ही घर पर मिलते हैं.' यामी गौतम की फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म में यामी गौतम के अलावा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. 'ए थर्सडे' (A Thursday) को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday) में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) पुलिस का किरदार निभा रही हैं. आने वाले समय में यामी गौतम की कई फिल्में रिलीज को तैयार है वहीं कई फिल्मों की शूटिंग अभी बाकी है. यामी गौतम आखिरी बार फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के साथ दिखाई दी थीं.