A Thursday Trailer: सस्पेंस से भरा है यामी गौतम की फिल्म का ट्रेलर, एक्ट्रेस का 'पागलपन' कर देगा हैरान

सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) भी हैं

सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) भी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
yami gautam

सस्पेंस से भरा है यामी गौतम की फिल्म का ट्रेलर, 'पागलपन' कर देगा हैरान( Photo Credit : फोटो- @yamigautam Instagram)

A Thursday Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की अपकमिंग फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा (Suspense Thriller Drama) से भरपूर फिल्म के ट्रेलर में यामी का जबरदस्त अभिनय नजर आ रहा है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर में यामी 16 बच्चों से भरे एक कमरे में नजर आती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने 'Gangubai Kathiawadi' पर चलाई तलवार, हलक में आई Alia Bhatt की जान

जिसके बाद वह  मुंबई पुलिस को कॉल करती हैं और बताती हैं कि वह कोलाबा के एक प्ले स्कूल से बात कर रही हैं और उन्होंने 16 बच्चों को हॉस्टेज बना लिया है. फिल्म में पुलिस अधिकारी के किरदार में नेहा धूपिया की एंट्री होती है. नेहा पूरी कोशिश करती हैं कि यामी मान जाएं और बच्चों को रिलीज कर दें मगर वो फल हो जाती हैं और धीरे-धीरे यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी मांग बढ़ाती जाती हैं.

सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) भी हैं. ट्रेलर के बाद फैंस को इंतजार है फिल्म का. यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आई थीं. जिसकी शूटिंग उनके घर के पास ही हुई थी. इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती भी की. आने वाले समय में यामी गौतम फिल्म दसवीं, लॉस्ट और ओह माई गॉड 2 में नजर आएंगी.

Yami Gautam Yami gautam film A Thursday Trailer film A Thursday
Advertisment