World Dance Day: शिल्पा शेट्टी समेत इन स्टार्स ने थिरकाए कदम, सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया डांस डे

'इंटरनेशनल डांस डे' (International Dance Day) के मौके पर कई स्टार्स ने अपने अंदर के डांसर की झलक लोगों को दिखाई है. आइए उनके पोस्ट पर एक नजर डालते हैं.

'इंटरनेशनल डांस डे' (International Dance Day) के मौके पर कई स्टार्स ने अपने अंदर के डांसर की झलक लोगों को दिखाई है. आइए उनके पोस्ट पर एक नजर डालते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
dance day

World Dance Day( Photo Credit : Social Media)

International Dance Day 2023 : 'इंटरनेशनल डांस डे' (International Dance Day) के मौके पर कई स्टार्स ने अपने अंदर के डांसर की झलक लोगों को दिखाई. दरअसल, शाहिद कपूर, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित और टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान जैसी हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. हालांकि इनमें से कई स्टार ऐसे हैं, जो अपने डांस के लिए ही जाने जाते हैं. तो चलिए आपके फेवरेट स्टार्स की शानदार पोस्ट पर एक नजर डालते हैं. 

इंटरनेशनल डांस डे को ऐसे बॉलीवुड स्टार्स ने बनाया खास -

शाहिद कपूर -

Advertisment

शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'हर दिन मैं डांस कर रहा हूं.' उनका डांस वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया है. 

माधुरी दीक्षित -

माधुरी ने अपना एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वर्ल्ड डांस डे के मौके पर मैं कामना करती हूं कि आप हमेशा अपनी पसंद की धुन पर डांस करें और अपनी शर्तों पर जिंदगी जिएं.' इसके अलावा उन्होंने अपना दूसरा वीडियो साझा किया, जिसमें वो सॉन्ग 'हमें नाचने का शौक था उसे नचाना आता था' पे थिरकते हुए नजर आ रही हैं. 

शिल्पा शेट्टी - 

'इंटरनेशनल डांस डे' के अवसर पर, शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर के सॉन्ग 'किताबें बहुत सी' पर थिरकते हुए एक वीडियो साझा किया, जो सोशल  मीडिया पर छाया हुआ है. साथ ही लोग उनके अंदाज की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. 

सुम्बुल तौकीर खान -

टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान डांस में काफी ज्यादा माहिर हैं. ये बात तो सभी जानते हैं. शायद यही वजह है कि इस खास अवसर पर उन्होंने भी अपना एक डांस वीडियो साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को 'इंटरनेशनल डांस डे' की शुभकामनाएं भी दी हैं. 

यह भी पढ़ें : Adipurush: सीता नवमी पर सिया-राम का आशीर्वाद लेने पहुंची कृति सेनन, देखें फोटोज

news-nation Shahid Kapoor Madhuri Dixit World Dance Day shilpa shetty bollywood today news international day
Advertisment