Tejas BO Collection Day 1: क्या इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी कंगना की फिल्म? जानें तेजस की पहले दिन की कमाई 

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस बीते दिन सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है. कंगना की इस देशभक्ती से भरी फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें थीं.

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस बीते दिन सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है. कंगना की इस देशभक्ती से भरी फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें थीं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
tejas  1

tejas( Photo Credit : Social Media)

Tejas Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस बीते दिन सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है. कंगना की इस देशभक्ती से भरी फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन, तेजस के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सभी को निराश कर दिया. बता दें कि, आलोचकों से पॉजिटिव रिव्यूज मिलने के बावजूद, कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'तेजस' अपने शुरुआती दिन में बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में फेल रही. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस ने शुक्रवार, 27 अक्टूबर को करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई की. कथित तौर पर, दोपहर तक हिंदी भाषी क्षेत्रों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 5.57% थी.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजस पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में केवल 3,000 टिकट बेचने में सफल रहा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तेजस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या नहीं. अगर यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में असफल रहती है, तो धाकड़ (2022), थलाइवी (2021), पंगा (2020) और जजमेंटल है क्या (2019) के बाद यह कंगना रनौत की लगातार पांचवीं फ्लॉप होगी. वहीं, कंगना की हाल ही में रिलीज हुई 'चंद्रमुखी 2' ने करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिल्म तेजस के बारे में 
तेजस में कंगना एक वायुसेना पायलट की भूमिका निभा रही हैं जो आतंकवाद से लड़ने के मिशन पर है. कथित तौर पर, कंगना ने अपनी फिल्म के लिए भारतीय बलों द्वारा नियोजित विशेष युद्ध तकनीकों में महारत हासिल करने के लिए चार महीने की तफ ट्रेनिंग ली. आरएसवीपी द्वारा निर्मित, इस फिल्म में प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली है, जिसमें अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है.

तेजस सोशल मीडिया रिव्यू
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, विशेष रूप से एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर, एक उत्साही दर्शक ने वर्चुअल स्टेज पर तेजस की तारीफ की. शानदार 4.5-स्टार रेटिंग से सजी इस फिल्म को इसकी मजबूत कहानी, कंगना रनौत के शानदार प्रदर्शन और कथा में देशभक्ति को सहजता से जोड़ने वाले कुशल निर्देशन के लिए प्रशंसा मिली.

यह भी पढ़ें - Tejas Release: कंगना रनौत की तेजस आज हुई रिलीज कंगना रनौत की तेजस आज हुई रिलीज, नेटीजन्स से मिले शानदार रिव्यूज

इस बीच, कंगना अगली बार इमरजेंसी (Emergency) में नजर आएंगी. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Entertainment News Entertainment News in Hindi Kangana Ranaut bollywood Tejas Tejas BO Collection Day 1
      
Advertisment