क्या Anil Kapoor कम उम्र की लड़की से शादी करने के लिए तोड़ देंगे 38 साल पुरानी शादी?

अनिल कपूर और सुनीता कपूर को बॉलीवुड में एक आदर्श जोड़ी के रूप में देखा जाता रहा है. हाल ही में एक अभिनेत्री के साथ उनका नाम जुड़ा और उनके वैवाहिक जीवन में दरार की अफवाह उड़ी, तो अनिल कपूर के प्रशंसकों को धक्का पहुंचा.

author-image
Manoj Sharma
New Update
Anil Kapoor

Anil Kapoor is a Bollywood superstar.( Photo Credit : Instagram)

अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) का नाम भी उन फिल्मी सितारों की सूची में शामिल हो गया है, जिनको लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि वे अपनी शादी तोड़कर बेहद कम उम्र की अभिनेत्री से ब्याह रचा सकते हैं. पहले आंमिर खान ( Aamir Khan ) को लेकर भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं. उनके अलावा भी कई और फिल्मी सितारे ऐसी अफवाहों का शिकार हो चुके हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में ऐसी बातों की पुष्टि नहीं हो पाती है और कुछ समय बाद लोग भी ऐसी अफवाहों को भूल जाते हैं.

Advertisment

अनिल कपूर के अपनी पत्नी से संबंध बेहद मधुर

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भलीभांति जानते हैं कि अनिल कपूर की शादी को 38 साल हो चुके हैं और उनके अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ बेहद मधुर संबंध हैं. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि अगर वैवाहिक जीवन ठीकठाक है, तो फिर अनिल कपूर को लेकर ऐसी अफवाह फैली कैसे?

Anil Kapoor और Madhuri Dixit के बीच आ गई थी दरार, फिल्मों में साथ काम करने से क्यों किया था इनकार

‘कॉफी विद करण.’ के वीडियो से उड़ी अफवाह

दरअसल इसका कारण है करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण.’ इस लोकप्रिय चैट शो के तीसरे सीजन का एक वीडियो अचानक वायरल हो गया, जिसकी वजह से अनिल कपूर के बारे में ऐसी अफवाह फैलने लगी. अटकलें लगाई जाने लगीं कि बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए अनिल कपूर अपने करीब 40 साल के वैवाहिक जीवन को दांव पर लगाने में जुट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि वह अपनी पत्नी सुनीता कपूर को तलाक दे सकते हैं.

अनिल कपूर के तलाक की खबरें आधारहीन

बॉलीवुड के एवरग्रीन हीरो अनिल कपूर के प्रशंसकों को ऐसी अफवाहों से धक्का पहुंचा, क्योंकि अनिल की छवि एक आदर्श पारिवारिक व्यक्ति की रही है. वह लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल रहे हैं. उन्हें एक जिम्मेदार इन्सान माना जाता है. जब उनके प्रशंसकों को असलियत का पता चला तो उन्होंने चैन की सांस ली. दरअसल अनिल कपूर के तलाक की खबरें आधारहीन हैं और बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की ऐसी कोई योजना नहीं है.

bollywood-actress anil kapoor news आमिर खान का विवादों से रिश्ता bollywood latest news in hindi anil kapoor wife बॉलीवुड न्यूज अनिल कपूर शादी Hot Bollywood actress bollywood latest news अनिल कपूर Bollywood News बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज Bollywood viral news
      
Advertisment