Advertisment

भाग्यश्री के पति को लोगों ने आखिर क्यों विलेन बना करार दिया ? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म  मैंने प्यार किया से अपने करियर को उड़ान देने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) को भला कौन भूल सकता है. एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म से ही सभी को अपना दीवाना बना दिया था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article

Bhagyashree ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म  मैंने प्यार किया से अपने करियर को उड़ान देने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) को भला कौन भूल सकता है.  एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म से ही सभी को अपना दीवाना बना दिया था. लेकिन एक्ट्रेस ने अचानक से फिल्मों से अलविदा ले लिया था, जिसे सुनकर उनके चाहने वाले शॉक्ड हो गए थे. लोगों ने इसका जिम्मेदार उनके पति को भी ठहराया था. अब लोगों के बातों का जवाब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू जरिए दिया है. एक्ट्रेस ने हालही में अपने पति की खूब तारीफ की हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने शादी के फैसले को सही करार दिया है. 

यह भी जानिए -  सामंथा ने एक्स पति की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर दिया ये रिएक्शन

आपको बता दें, भाग्यश्री (Bhagyashree) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'जब मैंने प्यार किया के बाद हिमालय और मैंने शादी की थी तब लोगों को उनके बारे में कुछ नहीं पता था. दरअसल, लोगों ने उन्हें विलेन बना दिया था, क्योंकि मैंने उनसे शादी की थी और फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. लेकिन जब लोगों ने हमें हाल ही में एक साथ देखा तो उन्होंने हमें प्यार किया. उन्होंने महसूस किया कि 33 साल पहले मैंने प्यार के लिए जो भी फैसला लिया वो सही था.'

भाग्यश्री ने आगे कहती हैं- 'मैं बहुत लकी थी कि मैंने अपने परिवार और बच्चों को समय दिया. जब मुझे काम पर वापसी करनी थी तब उन्होंने मेरा साथ दिया. मैं भाग्यशाली थी कि मुझे अपने परिवार का समर्थन मिला. 

salmna khan net worth Entertainment News Today national Entertainme entertainment news update hindi news Bhagyashree smart jodi Bhagyashree news latest entertainment news Salman Khan salman khan first movie Bhagyashree salman khan no entry mein entry cast
Advertisment
Advertisment
Advertisment