सामंथा ने एक्स पति की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर दिया ये रिएक्शन

सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला के डेटिंग को लेकर जो कुछ कहा वो हैरान करने वाला है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article collage  3

Samantha Prabhu( Photo Credit : Social Media)

सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) का तलाक हो चुका है इस बात से कोई अंजान नहीं है. हालांकि दोनों ने यह फैसला आपसी समझौते के लिया है. अब दोनों इस समय अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. लेकिन कुछ समय से एक्टर का नाम मेड इन हेवन फेम शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के जुड़ रहा है. इनकी डेट को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. वहीं इस बात की खबर सामंथा को भी हो गई है. जिसपर उन्होंने अपना रिएक्शन भी शेयर किया है. एक्ट्रेस इस तरह का रिएक्शन देंगी जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं होगी. 

Advertisment

यह भी जानिए -  सलमान खान रश्मिका मंदाना और सामंथा के साथ इस फिल्म में करेंगे काम

आपको बता दें, सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu)ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला के रिश्ते को लेकर जो कुछ कहा वो हैरान करने वाला है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा – लड़की के बारे में कोई अफवाह हो तो उसे सही माना जाता है वही अफवाह अगर लड़के के बारे में हो तो कहा जाता है कि लड़की ने ही फैलाई होगी. बड़े हो जाओ, क्योंकि जिन दो लोगों की बात कर रहे हैं वो आगे बढ़ चुके हैं.

आपको भी आगे बढ़ना चाहिए अपने काम पर ध्यान दें और परिवार का ख्याल रखें. अब उनके (Samantha Prabhu) रिएक्शन से ये तो साफ हो गया है कि उनको (Samantha Prabhu) इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता वो अपनी लाइफ में काफी खुश हैं. जिसको वो खूब एंजॉय कर रही हैं. 

sobhita dating Naga Chaitanya Samantha prabhu on naga and sobhita dating Samantha prabhu naga chaitanya sobhita
      
Advertisment