कौन है मिस्ट्री गर्ल Saba Azad? क्या है Hrithik Roshan से कनेक्शन?

सबा आजाद एक्टर और म्यूजिशन है.क्या ऋतिक रोशन के जीवन में कंगना रणौत के बाद अब नई हीरोइन सबा आजाद आ गई हैं? अगर ऐसा है तो फिर ऋतिक के उस वादे का क्या हुआ जो उन्होंने अपने करीबी दोस्तों से कंगना वाले किस्से के दौरान किया था.

सबा आजाद एक्टर और म्यूजिशन है.क्या ऋतिक रोशन के जीवन में कंगना रणौत के बाद अब नई हीरोइन सबा आजाद आ गई हैं? अगर ऐसा है तो फिर ऋतिक के उस वादे का क्या हुआ जो उन्होंने अपने करीबी दोस्तों से कंगना वाले किस्से के दौरान किया था.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Saba Azad

Saba Azad( Photo Credit : Instagram)

हाल ही में एक लड़की के साथ डिनर डेट पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया था. जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में उनके अफेयर के चर्चे सुनाई देने लगे. सभी बस ये जानने के लिए एक्साइटिड है कि आखिर फेस पर मास्क लगाए ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली वो मिस्ट्री गर्ल कौन हैं. तो अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है तो हम आपको बताते हैं कि वो मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सबा आजाद हैं. सबा आजाद एक्टर और म्यूजिशन है.क्या ऋतिक रोशन के जीवन में कंगना रणौत के बाद अब नई हीरोइन सबा आजाद आ गई हैं? अगर ऐसा है तो फिर ऋतिक के उस वादे का क्या हुआ जो उन्होंने अपने करीबी दोस्तों से कंगना वाले किस्से के दौरान किया था.

Advertisment

 बताते हैं कि ऋतिक ने तब दिल लगाकर काम करने और सिनेमा में कुछ बड़े शाहकार बनाने की कसम खाई थी और यहां तक कि जब कोरोना संक्रमण काल के दौरान वह अपनी पूर्व पत्नी सुजैन के साथ एक ही छत के नीचे अपने बच्चों के साथ रह रहे थए तब भी ऋतिक ने भविष्य की ऐसी किसी संभावना पर चर्चा नहीं की थी. सबा आजाद का जन्म 1 नवंबर,1990 को दिल्ली में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं थी. इसके बाद सबा ने बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपनी जर्नी शुरू की. 

उन्होंने बहुत ही कम उम्र में हबीब तनवीर, एमके रैन और एनके शर्मा जैसी रंगमंच की दुनिया की हस्तियों के साथ काम किया है. वह ओडिसी, क्लासिकल बैले, जैज के साथ ही कंटेम्पररी डांस में भी ट्रेंड हैं. वह विदेश में भी क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया था. 

यह भी पढ़ें : Kartik Aryan के घर में हुई नए मेहमान की एंट्री, तस्वीरें वायरल

सबा आखिरी बार फिल्म 'फील्स लाइक इश्क', जो 2021 में रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि साल 2010 में सबा ने खुद की एक थिएटर कंपनी खोली थी. जिसका नाम उन्होंने 'द स्किन्स' रखा था. इसमें उन्होंने 'लवप्यूक' नाम का पहला प्ले डायरेक्ट किया था. एक्टिंग के अलावा सबा सिंगिंग का भी शौक रखती हैं. 

Entertainment News bollywood Saba Azad entertainment saba azad hrithik roshan saba azad photo hrithik roshan wife saba azad hrithik saba azad movies aba azad photos with hrithik roshan
      
Advertisment