जहां हर कोई डूबा होली के रंग में वहीं करीना कपूर नहीं मनाती होली, वजह सुन उड़े लोगों के होश

करीना कपूर (Kareena Kapoor) होली क्यों नहीं मनाती हैं ? इस बात की जानकारी उन्होंने खूद ही दी है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
saif karina

Kareena Kapoor( Photo Credit : Social Media)

होली (Holi)का त्योहार भारत में कितना ज्यादा महत्व रखता है ये बात हर कोई जानता है. इस समय होली (Holi) की धूम पूरे देश में मची है. हर कोई होली को दिल से एंजॉय करता है. वहीं बॉलीवुड में भी चारों तरफ होली की धूम मची रहती है. हर किसी की नजर होली के समय बॉलीवुड में खासतौर पर रहती है. इस दिन लोग एक दूसरे के प्यार के रंगों में पूरी तरह से रंग जाते हैं. इस दिन लोग दुश्मनी को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं. बॉलीवुड में भी हर साल होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर अदाकारा बेबो होली नहीं मनाती हैं. जब से उनके फैंस को ये बात पता चली है उनके पैर के नीचे जमीन खीसक गई है. तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों बेबो होली नहीं मनाती हैं ?

Advertisment

publive-image

यह भी जानिए -  उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, करी खुलेआम ऐसी हरकत

आपको बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) होली क्यों नहीं मनाती हैं ? इस बात की जानकारी उन्होंने खूद ही दी है. हालांकि रंगों का ये त्योहार बेटे तैमूर के जन्म के बाद से एक बार फिर से उनके घर में शुरु हो गया है. लेकिन इन सबके बावजूद करीना (Kareena Kapoor)रंगों से दूर ही रहती हैं.मालूम हो कपूर खानदान की होली काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ करती थी. हर कोई इसके चर्चे किया करता था. होली की पार्टी राज कपूर के आरके स्टूडियो में रखी जाती थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुआ करते थे. तब करीना कपूर (Kareena Kapoor)को होली बहुत पसंद हुआ करती थी. करीना अपने दादा राज कपूर के बहुत ही करीब थीं. उसके साथ ही वो होली मनाया करती थी. लेकिन होली का जश्न उनके जाने के बाद से फीका पड़ गया. एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया था कि होली के जश्न के दौरान हर कोई राज कपूर साहब को याद करता है. होली का जश्न उनके जाने के बाद फीका पड़ चुका है. इसलिए अब होली को लोग बड़े ही सादगी के साथ मनाते हैं. 

Kareena Kapoor Kareena Kapoor Movies Raj kapoor Kareena Kapoor Hates Holi Raj Kapoor Holi
      
Advertisment