/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/31/preity-zinta-1-re-89.jpg)
Preity Zinta ( Photo Credit : social media)
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta Birthday) का आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. आज का दिन एक्ट्रेस के साथ- साथ उनके घरवालों के लिए भी बेहद खास है. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं. उन्होंने कम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई सारे अवॉर्ड भी जीते. एक्ट्रेस की एक्टिंग की हमेशा ही तारीफ की गई है. वहीं बॉलीवुड में दिग्गज एक्टर्स के साथ एक्ट्रेस ने काम किया है.
फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके -
आपको बता दें कि एक्ट्रेस को लेकर कई सारे किस्से मशहूर हैं. जिसमें से एक किस्सा ये भी है. फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके जो पर्दे पर खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था. लेकिन कागजों पर भरत शाह का नाम दिखाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और एक्टर सलमान खान नजर आए थे. लेकिन जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' के सभी प्रिंट सील कर दिया था.
यह भी जानें- Shweta Tiwari की दोनों शादियां टूटने का आखिर क्या कारण था?
बताते चले कि इसी दौरान ही शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी को धमकी भरी कॉल्स भी आना शुरू हो गई थी. उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही थी. सभी ने इसकी पुलिस को दी थी. लेकिन गवाही के समय सब पीछे हट गए थे. लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और डटी रहीं. उन्होंने अदालत में जाकर अंडरवर्ल्ड के खिलाफ बयान दिया था. उनका बयान कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया था. साथ ही इसमें भारत शाह को गिरफ्तार भी कर लिया गया था और प्रोड्यूसर नाजित रिजवी को दोषी पाया गया था.