Neetu Kapoor : जब नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के वन नाइट स्टैंड पर किया था खुलासा, अखबार की क्लिपिंग हुई वायरल

बॉलीवुड कुछ समय से गलत कारणों के चलते खबरों में बना हुआ है. हाल ही में कपूर खानदान की बहु नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की एक पुराने अखबार की क्लिपिंग वायरल हो रही है.

बॉलीवुड कुछ समय से गलत कारणों के चलते खबरों में बना हुआ है. हाल ही में कपूर खानदान की बहु नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की एक पुराने अखबार की क्लिपिंग वायरल हो रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
artical images 17

Neetu Kapoor, Rishi Kapoor( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड कुछ समय से गलत कारणों के चलते खबरों में बना हुआ है. हाल ही में कपूर खानदान की बहु नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की एक पुराने अखबार की क्लिपिंग वायरल हो रही है, जिसमें वो ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के अफेयर्स के बारे में अनौपचारिक तरीके से बात करती हुईं नजर आ रही हैं. वायरल हो रही क्लिपिंग में नीतू ने कहा था कि, 'अगर मैंने उसे अफेयर करते हुए पकड़ा है तो इसका क्या मतलब है. मैंने उसे सैकड़ों बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है. ऐसा लगता है कि मैं हमेशा बाहरी लोकेशंस पर उनके अफेयर्स के बारे में सबसे पहले सुनती हूं. लेकिन मुझे पता है कि वो सिर्फ वन नाइट स्टैंड हैं. दो साल पहले मैं उससे इस बात को लेकर लड़ती थी लेकिन अब मैंने तेवर अपना लिया है-आगे बढ़ो, देखते हैं कब तक करते रहोगे.'

Advertisment

publive-image

नीतू कपूर वायरल -

नीतू कपूर ने आगे ये भी कहा था, 'हम एक-दूसरे के बारे में बहुत आश्वस्त हो गए हैं. मुझे पता है कि उनका परिवार पहले आता है तो मैं चिंता क्यों करूं ? उन्होंने बातचीत करते हुए ये भी कहा था, 'वो मुझ पर बहुत निर्भर हैं, वो मुझे कभी नहीं छोड़ेगा. मुझे लगता है कि पुरुषों को एक निश्चित मात्रा में स्वतंत्रता दी जानी चाहिए. ये स्वभाव से चुलबुले होते हैं. कोई उन्हें बांध नहीं सकता.' एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इस खबर के पीछे क्या सच्चाई है वो किसी को नहीं पता है, अभी तक नीते ने इस वायरल पोस्ट पर कुछ कहा भी नहीं है. 

नीते अपने बेबाक बयान को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि- 'सिर्फ इसलिए कि उसने आपको 7 साल तक डेट किया, इसका मतलब यह नहीं है कि वो आपसे शादी करेगा. मेरे अंकल ने 6 साल तक डॉक्टरी की पढ़ाई की, अब वो डीजे हैं.' लोग उनकी इस पोस्ट को रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड्स के साथ जोड़ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : इस एक्टर के बीमार पड़ने की वजह से रातो-रात सुपरस्टार बन गए थे सलमान खान, 33 साल बाद हुआ खुलासा

Neetu Kapoor Rishi Kapoor bollywood today news Bollywood Today News In Hindi Neetu Kapoor Old Remark On Rishi Kapoor Rishi Kapoor Affairs
Advertisment