जब शराब के नशे में धुत्त Kapil Sharma ने रात के 3 बजे किया था Shahrukh Khan के साथ ये कांड

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से जुड़ा एक पुराना किस्सा बेहद चर्चाओं में बना हुआ है जब उन्होंने शराब के नशे में धुत्त होकर शाहरुख़ खान के घर पर रात के 3 बजे दस्तक दी थी और उसके बाद जो हुआ वो बेहद हैरतंगेज है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
maxresdefault

शराब के नशे में धुत्त Kapil Sharma ने किया Shahrukh Khan के साथ कांड( Photo Credit : Social Media)

मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सुर्ख़ियों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब यहीं ले लीजिये इन दिनों कपिल से जुड़ा एक पुराना किस्सा बेहद चर्चाओं में बना हुआ है जब उन्होंने शराब के नशे में धुत्त होकर शाहरुख़ खान के घर पर दस्तक दी थी और उसके बाद जो हुआ वो बेहद हैरतंगेज है. दरअसल, कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होने वाले स्टैंड अप स्पेशल शो 'आई एम नॉट डन येट' (I'm Not Done Yet) में ये मजेदार किस्सा सुनाया है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui की नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान, इतनी लेते हैं फीस

कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे वह रात के 3 बजे एक बार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के घर पहुंचे गए थे. कपिल शर्मा के अनुसार एक बार उनकी कजिन मुंबई आई हुई थी. उनकी कजिन ने शाहरुख खान का घर 'मन्नत' देखने की रिक्वेस्ट कर डाली. कॉमेडियन उस वक्त नशे में थे और उन्होंने अपनी कजिन की बात मान भी ली. कपिल आगे बताते हैं कि, 'जब हम वहां (शाहरुख़ खान के घर) पहुंचे तब वहां पार्टी चल रही थी.'  

                          publive-image

कपिल ने बताया कि, 'शाहरुख़ के घर के दरवाज़े खुले हुए थे ऐसे में मैने अपनी पॉवर को मिसयूज़ करने का सोचा और ड्राइवर से कहा कि गाड़ी अंदर ले चलो. सिक्योरिटी गार्ड्स ने मुझे देखा और जाने दिया, उन्हें लगा कि मुझे इनविटेशन मिला होगा. जब हम अंदर पहुंचे तो मुझे लगा कि हम सही काम नहीं कर रहे हैं. मैंने सोचा कि हमें यहां से निकल लेना चाहिए लेकिन तभी शाहरुख़ खान का एक मैनेजर बाहर आया और हमें अंदर आने के लिए कहा.. उस वक्त रात के 3 बज रहे थे.' 

                        publive-image

कपिल आगे मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि, 'मैंने निक्कर पहनी हुई थी, मैं पान चबा रहा था और नशे में चूर था… दरवाज़ा खोला तो गौरी भाभी (Gauri Khan) और उनकी तीन चार सहेलियां बैठी हुई थीं. मैंने उनसे हैलो कहा जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि शाहरुख़ अंदर हैं. जब मैं अंदर पहुंचा तो शाहरुख़ अपने चिरपरिचित अंदाज़ में डांस कर रहे थे, मैं उनके पास गया और कहा कि भाई सॉरी, मेरी कजिन यहां आई हुई थी और उसे आपका घर देखना था, घर खुला हुआ था तो हम अंदर आ गए.' 

                       publive-image

कपिल ने ये भी बताया की शाहरुख़ खान ने इस मामले पर उनसे तब क्या कहा था. कपिल ने कहा कि शाहरुख़ बड़े ही मजाकिया अंदाज़ में बोले, 'अगर मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होगा तो क्या तुम वहां भी अंदर आ जाओगे?.' कॉमेडियन कहते हैं कि, 'फिर उस रात शाहरुख़ खान हमारे साथ घंटों नाचे और मैं ही वो शख्स था जो आखिर में उनके घर से लौटा था.'

Kapil Sharma Naya Show kapil sharma netflix the kapil sharma show kapil sharma netflix show Kapil Sharma Interview Viral Kapil Sharma Family Bolly Kapil Sharma Kapil Sharma interview kapil sharma net worth shahrukh khan Kapil Sharma I am not done yet show
      
Advertisment