Happy Birthday Bips : Bipasha Basu धोखे का शिकार बनकर, तो Karan Singh Grover धोखा देकर हुए एक

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में शादी की थी और वे तब से साथ हैं. हाल ही में वो एक बच्ची के पेरेंट्स बने हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर करते रहते हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
bipasha basu karan singh grover

Bipasha Basu birthday special( Photo Credit : Social Media)

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में शादी की थी और वे तब से साथ हैं. हाल ही में वो एक बच्ची के पेरेंट्स बने हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर करते रहते हैं. आज बिपाशा अपना जन्मदिन मना रहीं हैं. इस खास मौके पर हम दोनों के रिश्ते के बारे में बात करने वाले हैं. जिसमें जहां एक तरफ बिपाशा को अपनी लव लाइफ में खुद धोखा मिला, जबकि करण सिंह ग्रोवर ने अपनी पार्टनर को खुद धोखा दिया. जिसके बाद आज वे दोनों एक हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई फिल्म 'Raaz' के लिए पहली पसंद नहीं थे Dino-Bipasha, अब हुआ खुलासा

बिपाशा को प्यार में मिला धोखा
एक्ट्रेस ने वैसे तो कई सेलेब्स को डेट किया. जिसमें हरमन बावेजा, सैफ अली खान, राणा दग्गुबाती, दीनू मौर्या और जॉन अब्राहम का नाम शामिल है. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रही बिपाशा और जॉन के रिलेशन की. दोनों नौ सालों तक एक साथ रहे. उनकी बॉन्डिंग देख लोग उनकी शादी के भी कयास लगाने लगे थे. लेकिन फिर अचानक आयी उनके ब्रेकअप की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. जिसकी वजह जॉन की बेवफाई को बताया जाता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन एक्ट्रेस बिपाशा को डेट करने के दौरान प्रिया के साथ भी रिलेशन में थे. ये बात उनके एक ट्वीट से सामने आयी थी, जिसमें उन्होंने गलती से अपने नाम के साथ प्रिया का नाम भी लिख दिया था. इसके बाद जॉन और बिपाशा के रास्ते अलग हो गए. 

करण सिंह ग्रोवर ने खुद दिया धोखा
गौरतलब है कि बिपाशा के साथ करण की तीसरी शादी है. उन्होंने सबसे पहले 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. फिर को-स्टार जेनिफर विंगेट के साथ उनका नाम जुड़ने की वजह से श्रद्धा और वो अलग हो गए. जिसके बाद करण ने जेनिफर से शादी कर ली. लेकिन यहां भी करण के 'दिल फेंक' वाले अंदाज के चलते रिश्ते में खटास आ गई. जेनिफर को जब इस बात की जानकारी हुई कि वो अपनी पहली पत्नी श्रद्धा और एक्स गर्लफ्रेंड निकोल की वजह से उन्हें चीट कर रहे हैं, तो उन्होंने भी करण से रिश्ता तोड़ लिया. जिसका बाद जाकर बिपाशा के साथ उनका रिश्ता जुड़ा, जो अब तक सही ट्रैक पर चल रहा है और आगे भी बरकरार रहेगा. 

HIGHLIGHTS

  • बिपाशा बसु आज मना रहीं हैं जन्मदिन
  • जॉन से धोखा खाकर इस मोड़ पर पहुंचीं बिपाशा
  • पार्टनर करण ने भी जेनिफर को दिया था धोखा
Happy Birthday Bipasha Basu Karan Singh Grover Bipasha Basu Bipasha John Abraham Bipasha Basu Karan Singh Grover Bipasha Basu Birthday
      
Advertisment